इंदौर : बाघ की खाल और दो कछुओं के साथ तीन बंदी

इंदौर, मध्य प्रदेश : खजराना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक बाघ (टाईगर) की खाल और दो कछुए बरामद किए हैं।
बाघ की खाल और दो कछुओं के साथ तीन बंदी
बाघ की खाल और दो कछुओं के साथ तीन बंदीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्य प्रदेश। खजराना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक बाघ (टाईगर)की खाल और दो कछुए बरामद किए हैं। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। बाघ की खाल और कछुओं का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। पुलिस को शक है कि ये वस्तुएं किसी तांत्रिक ने मंगवाई थी। पुलिस अब ये पता लगा रही है कि ये वस्तुएं किस तांत्रिक ने मंगवाई थी और इनका सौदा कितने में हुआ था।

आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत सक्रिय इन्फारमर्स की टीम बेहद सक्रिय है। हर तरह के अपराधों की सूचना पुलिस को मिल रही है। इस टीम की सूचना पर अभी तक दर्जनों आरोपी गिरप्तार किए जा चुके हैं। इस टीम के मुखबिर के माध्यम से खजराना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वाघेला फार्म हाउस के पास तीन व्यक्ति बाघ (टाइगर) की खाल व कछुए का सौदा करने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर प्रकाश पिता बाबूलाल सेन, मंहू, सुनील पिता राजेंद्र प्रसाद बसोड, कुलकर्णी का भट्टा एवं राम पिता जगन्नाथ चौहान, उमरीखेड़ा को पकड़ा। इनके पास से 20-25 साल पुरानी बाघ (टाइगर) की खाल व 2 कछुए मिले। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत केस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया तथा वन्य विभाग को सूचित किया गया। बाघ (टाइगर) की खाल व कछुओं का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है, जिसके लिए मुंह मांगी कीमत आरोपियों को मिल जाती थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के इस संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिससें अन्य खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, शिवकुमार मिश्रा, पंकज मीणा, राजकुमार,प्रवीण, लोकेंद्र, पंकज व शशांक की सराहनीय भूमिका रही।

खजराना के तांत्रिक से हो चुका था सौदा..?

जिस तरह से आरोपी बाघ की खाल और कछुए लेकर घूम रहे थे उससे इस बात की शंका है कि खजराना के किसी तांत्रिक से इसका सौदा हो चुका था। महू के आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस बात का शक और गहरा हो गया है कि बाघ की खाल और कछुओं का सौदा हो चुका था। अब ये सारी वस्तुएं तंत्र विद्या में प्रयोग होती हैं इसीलिए ये शक किया जा रहा है कि इनका सौदा हो गया था। पता चला है कि खजराना इलाके में कई तांत्रिक रहते हैं और ये भी आशंका है कि सौदा होने के बाद आरोपी ये खाल और कछुए देने आए थे लेकिन पुलिस ने इन्हें सौदे के पैसे लेने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस अब इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि वो तांत्रिक कौन है जिससे आरोपियों का सौदा हुआ था?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com