ड्रग्स मामला : सम्राट 8 तक रिमांड पर, संजय दत्त के साथ भी ली ड्रग्स

इंदौर, मध्यप्रदेश : ड्रग्स गैंग के मामले में फरार सम्राट को 8 मार्च तक रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर कई राज सामने आने की संभावना है।
ड्रग्स मामला : सम्राट 8 तक रिमांड पर, संजय दत्त के साथ भी ली ड्रग्स
ड्रग्स मामला : सम्राट 8 तक रिमांड पर, संजय दत्त के साथ भी ली ड्रग्सRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। ड्रग्स गैंग के मामले में फरार सम्राट को 8 मार्च तक रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर कई राज सामने आने की संभावना है। बेहद चालाक सम्राट ने तो फिल्म कलाकार संजय दत्त के बारे में ये कहा है कि वह संजय के साथ कई पार्टियों में शामिल हो चुका है और ड्रग्स भी ले चुका है। इसके साथ ही उनसे गायिका अलका याज्ञनिक को अपनी दूर की रिश्तेदार बताया है। उसने अपने मोबाइल से जो डाटा डिलीट किया था वह फिर से रिकवर कर लिया गया है। उसमें सम्राट की रंगरेलियों के साथ ही ड्रग्स लेते हुए फोटो के साथ ही कई रसूखदारों के फोटो भी मिले हैं। पुलिस इस बिन्दु पर भी छानबीन कर रही है कि वह कहीं रसूखदारों की जिस्म फरोशी का इंतजाम तो नहीं करता था।

ड्रग्स गैंग के मामले में फरार आरोपी सम्राट उर्फ सार्थक याज्ञनिक के बारे में उसके नौकर से कई रहस्य पता करने के बाद पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। उसके बारे में पड़ताल के लिए जब उसका मोबाइल और ईमेल चैक किया तो पता चला कि उसका काफी डाटा डिलीट कर दिया गया है। इसके बाद एसपी आशुतोष बागरी ने सायबर एक्सपर्टस की मदद से वह डाटा रिकवर किया तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। सम्राट के ड्रग्स पार्टी और रंगरेलियों के भी कई फोटो पुलिस के सामने आए हैं। ईवेंट की आड़ में उसकी कई फिल्मी हस्तियों से जान पहचान हो गई थी। उसके बाद उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र के कई नेताओं से संबंध बनाए। नेताओं और अफसरों को टूरिस्ट प्लेस पर जमीन दिलवाकर उसने करोड़ों रुपए की दलाली भी कमाई। 2013 से तीन साल तक सम्राट के पास हवाला कारोबार,प्रापर्टी कारोबार से कमाई दलाली का काफी पैसा आ चुका था और वह करोड़ों का मालिक बन चुका था। अथाह पैसा आने के बाद उसने डांस बार जाना शुरु कर दिया। वहां वह पैसा पानी की तरह बहाता था,इसी दौरान उसे एमडी की लत लग गई। सम्राट के मुताबिक एमडी उसे उसका ड्राइवर राज ही लाकर देता था। वह कहां से ये ड्रग्स लाता था इस बारे में सम्राट ने अनभिज्ञता जताई। उसके चार बैंक खातों के बारे में भी पुलिस को पता चला है। इसके अलावा उसके पास से करीब सवा करोड़ रुपए की लग्झरी कार रेंज रोवर भी मिली है।

कितना सच्चा कितना झूठा है सम्राट :

सम्राट पूछताछ में कई बातें ऐसी बता रहा है जिन पर पुलिस को बिलकुल भी भरोसा नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह बेहद शातिर और चालाक है। उसने मोबाइल से डाटा डिलीट किया था इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पुलिस के सामने सच्चाई नहीं उगलना चाहता है। इवेंट के नाम पर फिल्मी हस्तियों से संबंध बनाकर उसने क्या-क्या फायदा उठाया है,नेताओं- रसूखदारों से संबंध से किस-किस को क्या-क्या लाभ पहुंचाया है इस बारे में भी वह कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है। वह बार-बार यही कह रहा है कि एमडी का नशेड़ी तो है लेकिन उसने किसी को भी ड्रग्स सप्लाय नहीं की है। पुलिस को उसकी इस बात पर भी विश्वास नहीं हो रहा है। रिमांड के दौरान वह पुलिस के कौन से सवाल का क्या जवाब देगा,वह कितना सच्चा कितना झूठा है ये तो हाईटेक तरीके से ही सामने आएगा। अब देखना है कि पुलिस पूछताछ और मोबाइल-ईमेल की जानकारी हासिल करने में किस तरह हाईटेक तरीके अपनाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com