बीएड परीक्षा में फौजी की पत्नी की जगह परीक्षा दे रही युवती को पकड़ा
ग्वालियर । बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को शहर के विभिान्न कॉलेज संस्थाओं में सम्पन्न हो गई है। इस परीक्षा में पुलिस ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा है। जो कि एक फौजी की पत्नी की जगह पर परीक्षा देने के लिए अपने भाई के साथ आई थी। फिलहाल पुलिस ने पकड़ी गई युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
झांसी रोड थाना पुलिस को बुधवार की दोपहर श्रीमंत माधव राव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य की ओर से सूचना मिली थी, कि उन्हें बीएड की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी होने की आशंका है। इस सूचना के आधार पर पुलिस साइंस कॉलेज में पहुंची। पुलिस ने प्राचार्य की सूचना के आधार पर कॉलेज के कक्ष क्रमांक 33 के रोल नम्बर 221037627 पर बैठी परीक्षार्थी को खड़ा किया और उससे उसके दस्तावेज मांगे। परीक्षार्थी ने अपना आधार कार्ड पुलिस को दिया। आधार कार्ड का जब पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन के पास मौजूद दस्तावेजों से मिलान किया तो वह गलत पाया गया। दोनों ही आधार नम्बर अलग थे। बस इसके बाद पुलिस ने परीक्षा दे रही युवती को अपनी हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में युवती ने अपना नाम पूजा कुमारी निवासी वीरपुर बेगूसराय बिहार बताया। साथ ही उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ उसका एक भाई भी आया है। जो कि कॉलेज के बाहर खड़ा है। पुलिस ने युवती की निशादेही पर उसके भाई अनिमेश जायसवाल को भी मौके से पकड़ लिया।
25 हजार में फौजी की पत्नी की जगह देने आई थी परीक्षा...
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि पूजा कुमार उसके पास के गांव मुरादपुर बेगूसराय बिहार में रहने वाले शिवचंद राय की पत्नी सुचिता देवी की जगह परीक्षा देने के लिए आई थी। उसने बताया कि शिवचंद फौजी है। इन दिनों वह बीमा में पदस्थ है। पूजा ने पुलिस को बताया कि सुचिता की जगह पर उसे परीक्षा दिलाने का प्लान भी शिवचंद ने ही बनाया था। इसके लिए उसने 25 हजार रुपए दिए थे।
खुद ने पास की है डीएड परीक्षा, देने आई थी बीएड की परीक्षा
पुलिस की गई पूछताछ में सामने आया है कि जिस फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। उसने सिर्फ डीएडी परीक्षा पास की थी, जबकि वह बीएड की परीक्षा देने के लिए आई थी। बड़ी बात तो यह है कि युवती अपने असली आधार कार्ड के साथ ही परीक्षा हॉल में घुसी थी और परीक्षा दे रही थी। सवाल यह उठता है जब हॉल में उसने प्रवेश किया तब कॉलेज प्रबंधन उसे क्यों नहीं पकड़ पाया ?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।