वर्दी का दुरुपयाेग: जुआ फड़ पर पुलिस की वर्दी पहने बैठे युवक का वीडियो वायरल

Hoshangabad, Madhya Pradesh: एमपी के होशंगाबाद जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयाेग किया गया है, पुलिस की वर्दी पहन जुआ फड़ पर बैठे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल।
वर्दी का दुरुपयाेग
वर्दी का दुरुपयाेगPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मामला मप्र के होशंगाबाद जिले का

  • वर्दी पहन जुआ फड़ पर बैठे एक युवक का वीडियो वायरल

  • एसपी की स्पेशल टीम ने वर्दी का दुरुपयोग कर रहे युवक को पकड़ा

  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बाबई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं, कोरोना संकट के दौर में अप्रत्याशित घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। इस बीच ही ताजा मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयाेग किया गया है।

जानिए क्या है पूरी खबर

मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का, बता दें कि मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले से पुलिस की वर्दी का दुरुपयाेग करने का मामला सामने आया है, पुलिस की वर्दी पहन जुआ फड़ पर बैठे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसपी की टीम ने युवक को पकड़ कर लिया हिरासत में

बताते चलें कि जुआ फड़ पर वर्दी में दिखाई दे रहे युवक को पुलिस ने देर रात उठा लिया है, एसपी संतोष सिंह गौर की स्पेशल टीम ने उस युवक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बाबई थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर गांव का बताया जा रहा है, जिसमें इटारसी के नामी जुआरी की फड़ पर जुआ चल रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद खड़ा हुआ ये बड़ा सवाल :

बता दें कि ये वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद एक बड़ा सवाल यह है कि जुआ फड़ पर बैठे युवक ने किसकी वर्दी पहन रखी थी, अगर वर्दी असली है तो किस पुलिस की निगरानी में खुलेआम जुआ चल रहा है।

इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई खबरे सामने आ चुकी है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com