डायल 100 के पहुंचने पर पीड़ित घर से निकल सके, देहात थाने ने अदम चेक काटकर रवाना किया
होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। दीपम एसोसिएट्स ने दस्तावेज मे हेराफेरी कर लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले मामले में बात गुंडागर्दी तक पहुंच चुकी है। पीड़ितों की खबर प्रकाशन के बाद दीपम एसोसिएट्स के एक दर्जन से भी ज्यादा गुंडो ने शुक्रवार रात सांई हेडन पार्क कॉलोनी पहुंचकर पीड़ितों के घर जमकर हंगामा किया। बाउंड्रीवाल तोड़ दी। घबराए पीड़ितों ने अपने आपको बचाने के लिए घर में कैद कर लिया। आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक गुंंडे कॉलोनी में दहशत फैलाते रहे और पीड़ितों के साथ गाली-गलोज करते हुए हाथ-पाव तोड़ने और जान से मारने की धमकी देते रहे। पीड़ित सुधीर पिता सुखीलाल वर्मा और पूर्णिमा पति हजारीलाल यादव ने बताया कि डायल 100 को कॉल किया। थोड़ी ही देर में डायल 100 आ गई। पुलिस के आने के बाद ही हम घर से बाहर निकल सके और देहात थाने पहुंचे। वहां भी आरोपी गुंडे मौजूद रहे। हमने पूरी घटना पुलिस के सामने रखी। हमें अदम चेक काटकर दिया गया है। वहीं पूर्णिमा यादव ने महिला थाने पहुंचकर लिखित शिकायत कर अपने और परिवार की जान को खतरा बताया है।
जमीन घोटालों की शिकायतों से पीछे हटने का बना रहे दबाव :
महिला थाने में पूर्णिमा ने लिखित शिकायत में कहा है कि पंकज साहू, दीपक साहू एवं मनीष राय और उनके साथियों ने पति को जान से मारने के लिए शुक्रवार रात मेरे घर हमला किया। बाउंड्रीवाल तोड़ दी। जमीन मामले में मेरे पति गवाह हैं। उनका कहना है कि तुम जमीन मामले में अपनी गवाही से पलट जाओ। पति गवाही से पलटे इसके लिए पवन यादव, गंगा यादव, कमलेश यादव, दीपक यादव, सोनाबाई हमारे घर में घुस गए और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने हमें डराते हुए कहा कि हम जमीन पंकज, दीपक और मनीष राय को बेचना चाहते हैं। लेकिन पवन की लिखा पढ़ी की वजह से नहीं बेच पा रहे हैं। उन्होंने ही हमें कहा है कि हजारीलाल को डराओ-धमकाओ उसकी गवाही पलटने पर ही जमीन खरीद पाएंगे। महिला थाना प्रभारी ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।