बुजुर्ग महिला से लूट की खौफनाक वारदात, की निर्मम हत्या
बुजुर्ग महिला से लूट की खौफनाक वारदात, की निर्मम हत्यासांकेतिक चित्र

होली की रात खेत में अकेला पाकर बुजुर्ग महिला से लूट की खौफनाक वारदात, की निर्मम हत्या

माखननगर, मध्यप्रदेश : होली की रात खेत पर फसल की रखवाली कर रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट की खौफनाक वारदात के बाद बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है।
Published on

माखननगर, मध्यप्रदेश। माखननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नजदीकी ग्राम सांगाखेड़ा कला में होली की रात खेत पर फसल की रखवाली कर रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट की खौफनाक वारदात के बाद बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम मंगलवार होली जलने की रात 9 बजे दिया गया है। निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर जानकारी लगते ही माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मदनमोहर समर भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक सांगाखेड़ा कला निवासी मृतका रामबाई चौरे (75)खेत पर अकेले रह रही थी। खेत पर अकेली पाकर मंगलवार रात 9 बजे लूटेरों ने वृध्दा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले, गले से सोने की चेन, कान काटकर सोने के फूल भी निकाले गए। मौके पर पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा बनाकर मुआयना कर अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतका के चार बेटे है, एक बेटा जब खेत पहुंचा तो मां को लहूलुहान हालत में देखकर घटना की सूचना माखननगर पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

दोनों पैर कटे मिले, गले, कान पर भी चोट के निशान :

बुजुर्ग मृतका के दोनों पैर काटकर चांदी के करीब एक किलो के कड़े व गले से सोने की चेन लूटी गई है। बुजुर्ग के पैर के अलावा कान, गले और हाथों में चोट के निशान है। संभवत: बुजुर्ग ने बचाव के लिए संघर्ष होगा।

पुलिस ने की संदिग्धों से पूछताछ शुरू :

एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया बुजुर्ग महिला के हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्ध है। जिनसे पूछताछ जारीे है। टीम जांच में जुटी है।

हत्यारे-लूटरे कौन, यह बड़ा सवाल?

क्षेत्र में हुई इस वारदात से डर का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि आरोपी केवल लूटने के इरादे से आएं थे या हत्या और लूट दोनों। यह बड़ा सवाल है। मृतका की हत्या के आरोपी कौन हैं। कहीं जान-पहचान के तो नहीं, जिसने पहचान उजागर होने की वजह से मृतका को मौत के घाट उतार दिया हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सभी सवालों के जवाब मिल पाएंगे।

इनका कहना है :

मामला बेहत गंभीर है। मुझे सूचना मिलने पर रात में ही घटनास्थल निरीक्षण किया है। पूरे मामले की बारीकी से हर पहलु पर जांच की जा रही है। पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

डॉ गुरूकरन सिंह, एसपी

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं लूट का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

प्रवीण कुमरे, थाना प्रभारी माखननगर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com