ग्वालियर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच संक्रमण के मामलों के साथ आपराधिक घटनाओं की वारदात भी बढ़ती जा रही हैं इस बीच ही एक युवक द्वारा अपने ही चचेरे भाई के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के पिछोर के बड़ेरा बुजुर्ग गांव की है। जहां पीड़ित सीताराम पुत्र हुकुम सिंह किसान के घर से कुछ दूरी पर उसके चचेरे भाई कालीचरण का घर था। जहां कालीचरण अपने बेटे जयेन्द्र के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचा और गाली गलौज कर फायरिंग कर दी। कालीचरण को बंदूक लेकर आता देख सीताराम और उसके परिवार ने दरवाजे बंद कर लिए। जिसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि, सीताराम महिलाओं के बारे में अफवाह फैला रहा था जिससे हो रही बदनामी के चलते आरोपी ने यह कदम उठाया है।
मामले में पुलिस मौके पर पहुंची
इस संबंध में, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया जहां स्थिति को काबू में लाते हुए FIR दर्ज की गई है। मामले में जहां आगे की जांच शुरू है तो वहीं थाना प्रभारी पिछोर थाना रमेश शाक्य ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।