धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को नोयडा से दबोचा
धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को नोयडा से दबोचासांकेतिक चित्र

Gwalior : धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को नोयडा से दबोचा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : डिजीटल करंसी के नाम पर शहर के एक नागरिक से करीब पौने दो करोड़ रुपए ऐंठने के बाद नोयडा में बैठे आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। डिजीटल करंसी के नाम पर शहर के एक नागरिक से करीब पौने दो करोड़ रुपए ऐंठने के बाद नोयडा में बैठे आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर रही है।

शहर के सिटी सेंटर क्षेत्र में रहने वाले अजय कुमार टंडन से डिजीटल करंसी में निवेश के नाम पर कुछ लोगों ने करीब पौने दो करोड़ रुपए ऐंठ लिए थे। टंडन की इस शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की। उक्त तलाश के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपी नोयडा में हैं। पुलिस टीम द्वारा नोयडा से एक आरोपी तथा दो उसके सहयोगियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। अभिरक्षा में लिए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सुभाष बताया है। जबकि उसका इस काम में उसके बेटे सौरभ व शुभम साथ देते थे। आरोपियों ने बताया कि वह डिजिटल करेंसी में निवेश कराकर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच देते थे, परन्तु डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ने पर उसे वापस न करके अपने व्यवसाय में लगा देते थे। साथ ही निवेशकों की रकम हड़प लेते थे। उक्त रकम क्रिप्टोकाका.कॉम एवं क्रिप्टोइनबॉक्स.कॉम वेबसाइट पर डिजिटल कॉइन के माध्यम से निवेश कराया गया था। फरियादी टंडन से कल 1 करोड़ 20 लाख एटीसी कॉइन, करीब 9 हजार यूएसडीटी कॉइन एवं करीब 12.11 बिटकॉइन की धोखाधड़ी कर प्राप्त किए गए थे। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों से अलग-अलग बैंकों की 11 चेकबुक, 2 पासबुक, 6 एटीएम व क्रेडिट कार्ड व 4 मोबाइल जप्त किए गए हैं। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त अन्य उपकरणों व कार्यालय एवं व्यापार में अन्य आरोपी गणों की संलिप्तता होने के संबंध में तस्दीक की जा रही है। आरोपी द्वारा यूट्यूब चैनल पर ओहो टीबी इंडिया के नाम से चैनल बनाकर विभिन्न विडियो द्वारा डिजिटल करेंसी को आरोपी की वेबसाइट पर निवेश करने के लिए लुभाने हेतु अपलोड किए गए है, साथ ही फेसबुक पर भी कई विडियो अपलोड किए गए हैं।

यह भी पढ़े :

धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को नोयडा से दबोचा
Gwalior : विदेश में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

यह था मामला :

ज्ञात हो कि 23 नवम्बर 2022 को फरियादी अजय टंडन निवासी सिटी सेंटर ने एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि जेबरिया सर्विस क्लव प्राइवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका.कॉम के संचालक एवं अन्य द्वारा ऑनलाइन छलपूर्वक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर बिटकॉइन डिजिटल करेंसी में 1,63,38,750 रुपए । यूएसडीटी लगभग 7 लाख रुपए, एटीसी कॉइन लगभग 30 की धोखाधड़ी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com