EOW Raid: पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ के डीबी सिटी स्थित निवास पर छापेमारी

Gwalior, Madhya Pradesh: कोरोना संकट के बीच कई बड़ी कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही हैं, अब ईओडब्ल्यू ने पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ के निवास पर छापामार कार्रवाई की है।
पीडब्ल्यूडी के प्रभारी SDO के निवास पर छापेमारी
पीडब्ल्यूडी के प्रभारी SDO के निवास पर छापेमारी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार द्वारा कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर जारी है, वहीं, दूसरी तरफ कई बड़े मामलों पर छापेमारी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा की जा रही है, मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार की सुबह पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ के निवास पर छापामार कार्रवाई की है।

ईओडब्ल्यू का पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ के निवास पर छापा

बता दें कि ईओडब्ल्यू की टीम (Gwalior EOW Raid) ने पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ रविंद्र कुशवाह के डीबी सिटी स्थित निवास पर छापा मारा है, ईओडब्ल्यू की टीम ने वहां जाते ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजाें काे एकत्रित करना शुरू कर दिया, खबर है कि करीब बीस कराेड़ की संपत्ति का ब्याैरा टीम काे मिल चुका था, जिसमें लाखाें की नगदी के अलावा, साेना, फ्लैट और जमीन के कागजात भी शामिल हैं।

पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ हैं

मिली जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ रविंद्र कुशवाह वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ हैं, वह बिल्डिंग मेंटेनेंस का कार्य संभालते हैं। इनका मूल पद उपयंत्री का है, लेकिन वर्तमान में एसडीओ के चार्ज में है।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ रविंद्र कुशवाह के डीबी सिटी स्थित निवास पर हुई छापेमारी में ईओडब्ल्यू की टीम काे जांच के दाैरान कराेड़ाें की बेनामी संपत्ति मिली है, इसमें 3 लाख 70 हजार नगद, ढाई साै ग्राम साेना, पीएचई कालाेनी में प्लाट, बसंत कुंज ग्वालियर में दाे फ्लैट, गुड़ा गुड़ी का नाका पर प्लाट, डबरा बालाजी काम्पलेक्स में दुकान, भाेपाल में फ्लैट के दस्तावेज शामिल हैं।

आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कई बड़ी कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही हैं, मध्यप्रदेश में इससे पहले कई कार्रवाई हो चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com