Gwalior : डोडा, चूरा मामले में रतलाम से पकड़े गए भाजपा नेता ने रिमाण्ड में खोले राज
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। साहब मैने तो सिर्फ ड्रायवर व चालक को रुपए मुहैया कराए थे। इस खेल के असल खिलाड़ी तो कोई और है। मेरा इस मामले से ज्यादा कुछ भी लेना- देना नहीं है। यह बात डोडा, चूरा मामले में रतलाम से पकड़े गए भाजपा नेता ने पुलिस को पूछताछ में बताया।
ज्ञात हो मोहना पुलिस ने शुक्रवार को रतलाम से भाजपा नेता विवेक पोरवाल नाम के आरोपी को दबोचा था। चूंकि मोहना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। इसलिए आरोपी को पकड़े जाने के साथ ही परिजनों ने उसके अपहरण की खबर पूरे रतलाम में फैला दी थी। बाद में मोहना पुलिस ने अपना परिचय देकर मामले को शांत कराया। आरोपी पोरवाल को पुलिस ने बीते वर्ष सितम्बर माह में एक ट्रक में पकड़े गए डोडा, चूरा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक से सवा क्विंटल से अधिक डोडा, चूरा पकड़ा था।
अब दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू :
आरोपी विवेक पोरवाल सोमवार तक पुलिस रिमाण्ड पर है। पूछताछ के दौरान विवेक ने पुलिस को बताया है कि उसने तो सिर्फ ड्रायवर व चालक को रुपए दिए थे। जबकि नागालैण्ड से डोडा, चूरा लेकर आने और उसको सप्लाई कराने का काम रतलाम क्षेत्र में ही रहने वाले दो अन्य लोग करते थे। उसने पुलिस को बताया कि उसका इस मामले से बहुत ज्यादा वास्ता नहीं है। अब पुलिस रविवार रात में भी आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करेगी। इसके बाद सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज देगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।