ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाओं का भी ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है, बता दें कि कोरोना संकटकाल के बीच हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आत्महत्या का मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक बी.कॉम छात्र ने फांसी लगाई।
जानिए पूरी खबर :
घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की है, मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले एक बी.कॉम के छात्र का शव फंदे पर लटका मिला, बता दें कि गोवर्धन कॉलोनी निवासी धर्मेश चौहान पुलिसकर्मी हैं, वह यूपी पुलिस में पदस्थ हैं, रविवार रात उनका बेटा (अजय) खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया वहीं, थोड़ी देर बाद अजय रूम में फंदे से लटका मिला, अजय को फंदे पर लटका देख मां- बहन की चीख निकल गई, तुरंत उसे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत उसे घोषित कर दिया।
पुलिस को छात्र के रूम से मिला सुसाइड नोट
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस ने जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस को छात्र के रूम से सुसाइड नोट मिला है, बी.कॉम छात्र ने सुसाइड नोट लिखा- मैं किसी का सपना पूरा करने लायक नहीं हूँ, मुझे माफ कर देना, मुझे लेकर आपके इतने सपने थे, जिन्हें मैं कभी पूरा नहीं कर सका। मैं अपनी परेशानियों से हार कर दुखी हो चुका हूं, इसलिए यह कदम उठा रहा हूं।
वहीं, इस मामले में गोला का मंदिर थाना टीआई का कहना है कि बी.कॉम छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर जान दी है, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- कारोबारी ने खुद को मारी गोली, मिला सुसाइड नोट
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।