ठगी करने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तार
ठगी करने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

Gwalior : विदेश में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पकड़े गए आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था। आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। लोगों को विदेश पहुंचाकर काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था। आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि फरार पांच हजार रुपए का इनामी आरोपी जिसके द्वारा विदेश भेजकर काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है, वह इन्दौर में रहकर फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर जिला पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। इसक बाद क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताए अनुसार इन्दौर पहुंच गई। टीम इंदौर में झाबुआ टॉवर, छोटी ग्वाल टोली में पहुंची। जहां पर पुलिस को मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देवेन्द्र इंगले बताया है। उसने पुलिस को बताया कि फरियादी रामेश्वर यादव निवासी कृष्णा कालोनी के साथ उसे विदेश भेजकर काम दिलवाने के नाम पर 6,98,500 रुपए की ठगी करना स्वीकार किया। पकड़ा गया आरोपी भी फरियादी के मकान के पास कृष्णा कॉलोनी में ही रहता था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गए इनामी आरोपी को थाना ग्वालियर पुलिस के सुपुर्द किया गया। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह था मामला :

ज्ञात हो कि थाना ग्वालियर में फरियादी रामेश्वर उर्फ बॉबी यादव निवासी कृष्णा कालोनी, मेवाती मोहल्ला ग्वालियर ने एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि उक्त आरोपी द्वारा उसको किर्गिजस्तान भेजकर काम दिलाने के नाम पर कुल 6,98,500 रुपए ठग लिए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ग्वालियर में उक्त आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की गई थी,जो कि वारदात के बाद से ही फरार हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com