Cyber Crime
Cyber Crime Social Media

सस्ते मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कॉल सेंटर संचालक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

रिफंड करने के नाम पर कस्टमर केयर वालों ने विगत 21 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 के बीच कुल चार लाख 81 हजार 597 रुपए ठग लिए।
Published on

भोपाल,मध्यप्रदेश । राजधानी की सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सस्ते दाम पर मोबाइल व लैपटॉप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिल्ली से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें फर्जी कॉल सेंटर संचालक भी शामिल हैं। आरोपी विभिन्न वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर भारी डिस्काउंट का लालच देते थे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आरोपी विभिन्न प्रकार के कास्ट व प्राइज इश्यू का बहाना बनाकर फरियादी के साथ ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर हैं। पहचान छिपाने के लिए कॉल सेंटर व स्टॉफ बदलते रहते थे। आरोपियों ने भोपाल की एक महिला के साथ चार लाख 81 हजार 597 रुपए की ठगी की थी।

एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक कोटरा सुल्तानाबाद कमलानगर निवासी अंजली ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया है कि उन्हें अपनी बच्ची के लिए एक लैपटॉप व मोबाइल फोन खरीदना था। इसके लिए उन्होंने गूगल पर सर्च कर कहीं रजिस्ट्रेशन किया था। उसके बाद उनके पास बिग बाजार डॉट कॉम कस्टमर केयर का कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे 599 रुपए से रजिस्ट्रेशन कराया तथा फिर आईडी एक्टिवेट करने, नोमिनी की आईडी एक्टिवेट करने, प्राइज मनी रिटेन करने, प्राइज मनी जीएसटी, रजिस्ट्रेशन अल्टरेशन फी, आईडी अल्टरेशन फी, पेमेंट डिक्लाइन होने, जीएसटी टैक्सेस, इंश्योरेंस व रुपए रिफंड करने के नाम पर बिग बाजार डॉट कॉम के कस्टमर केयर वालों ने विगत 21 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 के बीच कुल चार लाख 81 हजार 597 रुपए ठग लिए। आवेदन जांच के बाद मिले तथ्यों व बैंक से हासिल जानकारी के आधार पर बैंक खाता और बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

 विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मिले सबूतों के माध्यम से 9 आरोपियों को थाना गोपालपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम सम्राट बुदक (34) साल निवासी भूमिहीन कैम्प नई दिल्ली, प्रोवीर वैध्य (27) निवासी कालकाजी डीडी फ्लेट नई दिल्ली, अजय शिकारी (25) निवासी कालकाजी जिला नई दिल्ली, सुनील दास (23) निवासी तुगलकाबाद गांव नई दिल्ली जिला नई दिल्ली, पंकज प्रजापति (26) निवासी बंगाली कॉलोनी तुगलकाबाद नई दिल्ली, आसिफ खान (23) निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन नई दिल्ली नई दिल्ली, नितेश पाल (25) निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन नई दिल्ली, राहुल हलधर (23) निवासी भूमिहीन कैम्प कालकाजी नई दिल्ली व रोहित चिंताराम (22) निवासी किलोकरी नई दिल्ली बताए गए हैं। 

कैमरे से बचने के लिए सीएससी सेंटर से निकाले थे रुपए

एसीपी सायबर सुजीत तिवारी ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल के मूलनिवासी हैं जो इन दिनों दिल्ली में स्थान बदल-बदलकर सस्ते दाम पर ऑनलाइन सामान दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटरों का संचालन करते हैं। वे लोग किसी बड़ी ई-कामर्स वेबसाइट के नाम पर मिलती-जुलती वेबसाइट जैसे बिगबाजारप्रोडॉटकॉम, विशालमार्ट24डॉटकॉम, विशालमार्ट99डॉटकॉम आदि तैयार कर वेबसाइटों पर लोगों को लुभावने ऑफर देते हैं। इससे लोगों को भरोसा हो जाता है।

कुछ आरोपी अपना खाता बेचकर लंबी ट्रेल के माध्यम से कॉल सेंटर तक खाता पहुंचाते हैं ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कॉलिंग के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल न कर जीएसएम टेलिफोन का इस्तेमाल करते हैं। इससे पुलिस को मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रेस करना मुश्किल होता है। सायबर आरोपी एक बहुत लम्बी ट्रेल के बाद बैंक खाता प्राप्त कर उन बैंक खातों में अपना मोबाईल नंबर लिंक करा लेते हैं। आरोपियों को यह मालूम होता है कि एटीएम से रुपए निकालने पर सीसीटीवी फुटेज निकल आता है। इससे बचने के लिए आरोपी सीएससी सेंटर से रुपए निकालते थे। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com