मुरैना, मध्यप्रदेश। पिपरई गांव में दो पक्षों में आपसी झगड़ा हो गया। झगड़ा खेत की मेढ़ को लेकर हुआ था। झगड़े के दौरान पहले मुंहबाद हुआ, बाद में एक पक्ष के लोगों ने पिपरई गांव के तीन लोगों को गोली मारी। गोली से एक की हालत गंभीर है। उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। घटना शाम पांच बजे के लगभग की है।
इस घटना की खबर जैसे ही संबंधित सरायछोला थाने को पता लगी। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में एक युुवक रामब्रज पुत्र श्रीकृष्ण, उम्र 22 साल की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसको ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य युवकों लक्ष्मण पुत्र गब्बर सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी पिपरई व रुस्तम पुत्र औतार सिंह, उम्र 33 वर्ष इस घटना में घायल हुए हैं।
खेत की मेढ़ को लेकर हुआ झगड़ा
फरियादी लक्ष्मण पुत्र गब्बर सिंह, उम्र 22 वर्ष ने पुलिस को बताया कि भानपुर के कुछ लोगों का कहना है कि पिपरई में उनकी जमीन है। वे कहने लगे कि तुमने हमारी जमीन की मेढ़ अपनी जमीन में मिला ली। हमने जब इंकार किया तो उन्होंने गालियां देना शुरु कर दी। हमने व हमारे दोनों साथियों ने जब गालियां देने से रोका तो उन्होंने हम पर गोली बारी कर दी। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत कायमी कर ली है।
कहती है पुलिस
मेढ़़ का मामला था। भानपुर के लोगों का कहना था कि पिपरई में उनकी जमीन है। मेढ़ को लेकर उनमें विवाद हुआ है, जिसमें गोली चलाई गई है।
रायसिंह, नरवरिया, एडिशनल एसपी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।