जबलपुर : गांजे की खेप के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जबलपुर, मध्य प्रदेश : शहर में मादक पदार्थ की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्वारीघाट क्षेत्र में गांजे की खेप लेकर खड़ी एक महिला तस्कर को दबोचा है।
गांजे की खेप के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
गांजे की खेप के साथ महिला तस्कर गिरफ्तारसांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में मादक पदार्थ की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्वारीघाट क्षेत्र में गांजे की खेप लेकर खड़ी एक महिला तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से मिले बैग में 13 किलो 597 ग्राम गांजा कीमती दो लाख रुपये का बरामद किया है। पुलिस अब आरोपी महिला से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रही है।

ग्वारीघाट टीआई विजय परस्ते ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि खंदारी नाला के पास नर्मदा नगर गली नम्बर 1 में एक महिला लाल रंग के बैग में अधिक मात्रा में गांजा रखे हुये बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार में खड़ी है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ी जाएगी। सूचना पर पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान खंदारी नाला के पास दबिश दी। जहां मुखबिर के बताये हुलिये की एक महिला हाथ में लाल रंग का बैग लिये सड़क किनारे खड़ी दिखी, जो पुलिस को आता देख भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शशि बाई चैधरी उम्र 50 वर्ष निवासी चंडी माता मंदिर के पास ग्वारीघाट बतायी। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर हाथ में लिये हुये लाल रंग के बैग के अंदर प्लास्टिक की पालीथिन के 7 पैकेट जो खाकी रंग के टेप से पैक थे, जिसमें मादक पदार्थ गांजा एवं 18 हजार रुपए रखे मिली, जो तौल करने पर 13 किलो 597 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख रुपए का होना पाया गया। उक्त गांजा एवं गांजा बिक्री की रकम 18 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी श्रीमति शशि चैधरी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है। आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के एएसआई आर.पी.बर्मन, आरक्षक ओमनारायण सिंह, अमीर चंद, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, मुकुल गौतम एवं थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, आरक्षक मुकेश शुक्ला, हरिहर सिंह, महिला आरक्षक दीक्षा, की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com