बरेली में सड़क पर साइड न देने पर किसान को मारी गोली
बरेली में सड़क पर साइड न देने पर किसान को मारी गोलीSocial Media

बरेली में सड़क पर साइड न देने पर किसान को मारी गोली

उत्तर प्रदेश बरेली में नवाबगंज तहसील क्षेत्र में सड़क पर साइड ना देने पर मोटरसाइकिल सवार ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
Published on

बरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बरेली में नवाबगंज तहसील क्षेत्र में सड़क पर साइड ना देने पर मोटरसाइकिल सवार ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल ने आज यहां बताया कि मंगलवार देर शाम सड़क पर हुए मामूली विवाद में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति (Motorcycle Rider) ने किसान (Farmer) परमानंद (40) की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली (Superintendent of Police, Rural Bareilly) राजकुमार अग्रवाल (Rajkumar Aggarwal) ने बताया कि नवाबगंज तहसील क्षेत्र के नौवानगला के सुखलाल का बेटा परमानंद भाई -लोकेश के साथ मंगलवार को शाम करीब छह बजे ओसवाल शुगर मिल के लिए गन्ना भरा डनलप गाड़ी लेकर निकला था। लोकेश ने बताया कि गांव से निकलते ही भउआ नगला के मोटरसाइकिल सवार (Motorcycle Rider) पोथीराम से सड़क पर साइड देने को लेकर परमानंद से हुए विवाद के दौरान पोथीराम ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मुडिया भीकमपुर मढ़ी के पास परमानंद को पोथी राम ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोकेश ने गाड़ी से उतर कर देखा कि भाई परमानंद जमीन पर तड़प रहा है। आरोपित पोथीराम अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल (Motorcycle Rider) से गांव की ओर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तालश में दबिश शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com