इंदौर, मध्य प्रदेश। ड्रग्स वाली आंटी से बीती रात से लेकर अल सुबह तक आईजी योगेश देशमुख ने पूछताछ की, इस दौरान कई रहस्य सामने आए हैं। उसकी संपति के बारे में पूछने पर उसका कहना था कि वह तस्करी से जमकर पैसा कमाती थी और बायफ्रेंड के साथ जाकर विदेशों में पार्टियां मनाती थी। दूसरी ओर इस बात के संकेत भी मिल हैं इस मामले में कुछ रसूखदारों पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
ड्रग्स वाली आंटी के मामले में नए-नए राज सामने आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने पूछा कि तस्करी की काली कमाई कहां गई तो पता चला कि आंटी हाई सोसायटी लाइफ की आदी हो गई थी। आंटी के कई बायफ्रेंडस थे और वे अक्सर तस्करी का पैसा आने के बाद उनके साथ विदेश में जाकर हाई क्लास पार्टियां करती थीं। पुलिस ने आंटी से और भी कई रहस्य जाने हैं उनके आधार पर कुछ नशे के सौदागरों की तलाश हो रही है। दूसरी ओर ड्रग्स के साथ पकड़े गए दूसरे आरोपियों से कुछ ड्रग पैडलर के बारे में जानकारी मिली है। शहर में मादक पदार्थ बेचने वालों की भी पड़ताल के लिए विशेष टीम के साथ ही इनफारमर्स एक्टिव कर दिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स वाली आंटी के शौक बेहद महंगे हैं। वह महंगी शराब पीने के साथ ही युवाओं के साथ घूमने की शौकीन हैं। उनके साथ पार्टियां करना उसकी विशेष आदत है। युवा वर्ग के साथ कई बार तो विदेश में जाकर भी वह पार्टियां कर चुकी हैं। आंटी का कहना था कि यदि वह पार्टियों में पैसा बर्बाद नहीं करती तो उसके पास करोड़ों रुपए होते। वह नए-नए दोस्त बनाकर उनके साथ विदेश यात्रा करती वहां पार्टियां करती। दोस्त पर पानी की तरह पैसा बहाती थीं। काली कमाई को विदेश जाकर पार्टियों में उड़ाने वाली आंटी के बैंक अकाउंट आदि के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही उसकी प्रापर्टी की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। दूसरी ओर आंटी के युवा पुत्र के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें वह रसूखदार नेताओं के साथ दिखाई दे रही हैं। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। आईजी योगेश देशमुख ने उससे लंबी पूछताछ की। आंटी के तार नशे के लिए कु्ख्यात अफ्रीकी देश नाइजीरिया, केन्या से भी जुड़े मिले हैं। इंदौर पुलिस की विशेष टीमें गोवा, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य जगहों पर ड्रग्स सप्लाई करने वालों की तलाश में जुटी हैं। आंटी के मुताबिक उसके कई बॉयफ्रेंड है, जिसमें कुछ तो रसूखदार परिवार के उसके बेटे की उम्र के भी हैं। वह ड्रग्स तस्करी में बहुत पैसा कमाती हैं लेकिन पार्टियों में पैसा उड़ा देती हैं। उसके शहर के कई रसूखदार, नेताओं, अधिकारियों से करीबी संबंध हैं।
बताते हैं कि आंटी से जुड़े कई बिगड़ैल रईसजादे फिलहाल भूमिगत हो गए हैं या फिर शहर छोड़कर चले गए हैं। इसके साथ ही कई नशेड़ी जो आंटी से ड्रग्स सेवा लेते थे वे भी अब गायब दिखाई दे रहे हैं। पुुलिस टीम के साथ ही इनफारमर्स भी इन नशेडिय़ों की तलाश में जुटे हुए हैं। उनकी तलाश में कई पब होटलों में छानबीन की जा रही है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। एसआईटी टीम बांग्लादेशी बालाओं की जिस्म फरोशी और ड्रग्स के धंधे से जुड़े हर छोटे-बड़े सदस्य की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, कुछ रसूखदारों के गिरेबान तक भी पुलिस के हाथ पहुंच सकते हैं, पुलिस का कहना है कि यदि किसी के भी खिलाफ सबूत मिले तो चाहे वह कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।