अपराध : क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते 11 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में पुलिस ने दो घरों में भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के आरोप में अन्तर्राजीय गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अपराध : क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते 11 आरोपी गिरफ्तार
अपराध : क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते 11 आरोपी गिरफ्तारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में पुलिस ने दो घरों में दबिश देकर भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के आरोप में एक अन्तर्राजीय गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात में महेश्वर के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित निकुंज विहार कॉलोनी के हंसू सोनी के घर पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। यहां दो व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे की राशि का हिसाब कर रहे थे। दोनों की शिनाख्त मोहन सिंह भाटी निवासी आगर रोड उज्जैन और विनोद चौरसिया निवासी मल्हारगंज इंदौर के रूप में हुई।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पास में ही स्थित अजय सोनी के मकान में दबिश दी और दो कमरों में 9 व्यक्तियों को क्रिकेट के सट्टे के संचालन के आरोप में हिरासत में लिया। उनकी पहचान महेश्वर निवासी अतुल सोनी, विजय पवार, राहुल सोनी, भगवानपुरा निवासी दरियाव राठौर, इंदौर निवासी रोहित दुबे, भारत आईदसनी, पवन व कमलेश सुनहरे तथा उज्जैन निवासी पंकज चौहान के रूप में हुयी।

उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब पाया गया है। आरोपियों के पास से 6 एलईडी टीवी, 10 सेट टॉप बॉक्स, 68 मोबाइल, दो वाईफाई राउटर और डोंगल, 5 कम्युनिकेशन सेट टॉप बॉक्स, पांच मोटरसाइकिल और तीन टेबलेट मोबाइल जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने राहुल सोनी और मोहन भाटी की पुलिस रिमांड मंजूर कर शेष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न राज्यों के आधा दर्जन लोगों की तलाश जारी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com