CISF constable shoots suicide at Chennai Airport
CISF constable shoots suicide at Chennai AirportSocial Media

चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात CISF कांस्टेबल ने की खुदकुशी, खून से लथपथ मिला शव

हाल ही में चेन्नई हवाई अड्डे (Chennai Airport) से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां तैनात एक कांस्टेबल ने खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी कर ली।
Published on

चेन्नई, भारत। इन दिनों देश में आत्महत्या के मामले ज्यादा सामने आ रहें हैं। हाल ही में चेन्नई हवाई अड्डे (Chennai Airport) से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। हाल ही में खबर आई है कि, चेन्नई हवाई अड्डे पर तैनात एक कांस्टेबल ने खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी चेन्नई पुलिस ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को एक 26 वर्षीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ के जवान ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के शौचालय में खुद को गोली मारी है। कांस्टेबल के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

चेन्नई पुलिस बताया:

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चेन्नई पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंची चेन्नई पुलिस ने बताया कि, 26 साल के सीआईएसएफ कांस्टेबल (CISF Constable) ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के शौचालय के पास अपनी सेल्फ-लोडिंग राइफल (Self-loading rifle, SLR) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर सफाई कर्मचारी शौचालय के अंदर पहुंचे। देखा तो यशपाल खून से लथपथ मृत पड़ा था।

सूचना मिलने पर हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। हवाई अड्डा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, कहीं उन्होंने कोई सुसाइड नोट, तो नहीं छोड़ा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि, मरने वाला सीआईएसएफ कांस्टेबल राजस्थान का रहने वाला था। मृतक का नाम बी यशपाल (26) है और वह सीआईएसएफ भर्ती 2017 बैच का है। सीआईएसएफ कांस्टेबल बी यशपाल पिछले कुछ सालों से चेन्नई एयरपोर्ट पर कार्यरत था। हालांकि सीआईएसएफ कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com