छिंदवाड़ा: पैसे के लिए दोस्त ने की अपने ही दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, छिंदवाड़ा जिले में दोस्त ने पैसे देने से मना किया तो सिर पर पत्थर पटक कर दी हत्या।
दोस्त ने की अपने ही दोस्त की हत्या
दोस्त ने की अपने ही दोस्त की हत्याSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस के आकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ते कोरोना संकटकाल के बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, बता दें कि छिंदवाड़ा जिले से हत्या का मामला सामने आया है, पैसे के लिए दोस्त की हत्या की, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

दोस्त के सिर पर पत्थर पटक कर मार डाला :

अब हत्या का ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांद तहसील के ग्राम ढीमरमेटा से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ढीमरमेटा में पैसे उधार नहीं देने पर पहले युवक ने अपने ही दोस्त शराब पिलाई, फिर सिर पर पत्थर पटक कर मार डाला।

मिली जानकारी के मुताबिक

देर रात दोनों दोस्त (बबलू-कमलनाथ) एक साथ थे, इस दौरान बबलू ने कमलनाथ से उधार पैसे मांगे लेकिन कमलनाथ ने पैसे देने से इंकार कर दिया। गुस्से में बबलू ने कमलनाथ को ज्यादा शराब पिला दी और उसके सिर पर पत्थर पटकर जेब में रखे पैसे लेकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

कमलनाथ छिपने और गांव के ही बबलू इवनाती के साथ दोस्ती थी, एक माह पहले कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के कारण बबलू बेरोजगार हो गया था, जबकि कमलनाथ का ईंट भट्‌टा का कारोबार चलाता था।

थाना प्रभारी के मुताबिक

आपको बताते चलें कि एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, तेजी से ऐसे मामले सामने आ रहे है इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- दो बदमाशों की चाकू से गोदकर हत्या

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com