हाइलाइट्स :
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का
छतरपुर जिला अस्पताल में सफाईकर्मी ने लगाई फांसी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया
पुलिस इस मामले की कर रही है जांच-पड़ताल
छतरपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आत्महत्या का मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी खत्म होने के बाद सफाईकर्मी ने छतरपुर जिला अस्पताल में लगाई फांसी।
जानिए पूरी खबर :
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है, मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिला अस्पताल में सफाईकर्मी धर्मदास मेहरोलिया ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, सफाईकर्मी धर्मदास मेहरोलिया ने ड्यूटी खत्म होने के बाद तीसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में फांसी लगा ली।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची :
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस के मुताबिक- बेनीगंज मोहल्ला के रहने वाला धर्मदास मेहरोलिया छतरपुर जिला अस्पताल में अस्थाई कर्मचारी था, वह यहां सफाई का काम करता था। शनिवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद सफाईकर्मी ने अस्पताल में फांसी लगाई हैं।
परिजन ने बताया- धर्मदास मेहरोलिया कई दिनों से आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान चल रहा था, उसके जेब से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। साथ ही उसने ऐप्रिन और स्टेथोस्कोप भी पहन रखा था। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि धर्मदास, पत्नी और दो बच्चे 13 साल की रागिनी और 15 साल के बेटे शिवम के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
आपको बताते चलें कि, MP में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- हेड कांस्टेबल के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।