Chhatarpur : 24 घंटे के भीतर दो जघन्य हत्याएं

छतरपुर में 24 घंटे के भीतर जघन्य हत्या के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। हरिनगर में भाईयों ने भाई को मारा वहीं रामटौरिया क्षेत्र में पत्थर से कुचलकर हत्या।
24 घंटे में दो जघन्य हत्याएं
24 घंटे में दो जघन्य हत्याएं प्रशांत सोनी
Published on
Updated on
3 min read

छतरपुर, मध्यप्रदेश। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर जघन्य हत्या के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले बड़ामलहरा क्षेत्र से सामने आए हैं। एक हत्या भगवां थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में हुई है जहां दो भाईयों और एक भतीजे ने मिलकर घर के एक सदस्य को मामूली विवाद के बाद मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी हत्या रामटौरिया क्षेत्र में हुई है। यहां पत्थरों से सिर कुचली गई एक अज्ञात युवक की लाश मिली है।

भाइयों के बीच हुए विवाद ने ले ली भाई की जान :

भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हरिनगर में बीते रोज दो भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दो भाइयों एवं भतीजे ने मिलकर परिवार के ही सदस्य की जान ले ली। बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे हरिनगर निवासी जमुना सेन का उसके ही भाई भगोला सेन व भूरे सेन से विवाद हो गया। आरोपी मकान का काम करा रहे हैं। भगोला ने अपने भाई जमुना से ट्रेक्टर से गिट्टी मंगवाई लेकिन जब वह गिट्टी लेकर आया तो गिट्टी लेने से भगोला ने मना कर दिया। शराब के नशे में धुत जमुना सेन भगोला और भूरे से विवाद करने लगा तभी तैस में आकर भगोला उसके भाई भूरे और भतीजे अरविंद ने मिलकर लाठी, डण्डों से जमुना के ऊपर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में जमुना को उसके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह मकान की छत को लेकर जमुना का भाइयों से विवाद हुआ था। घटना की जानकारी लगने पर भगवां पुलिस के साथ ही बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की। वहीं तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, मृतक की नहीं हुई पहचान :

बमनौरा थाना अंतर्गत रामटौरिया चौकी मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर बरगद के पेड़ के नीचे एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। यह क्षेत्र काफी सुनसान है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने डायल 100 को युवक के बेहोशी अवस्था में होने की सूचना दी थी। खबर मिलने पर बमनौरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। वहीं बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। चूंकि घटना स्थल सागर और छतरपुर जिले की सीमा में आता है इसलिए आरआई को बुलाकर घटना स्थल की नाप कराई गई इसके बाद ज्ञात हुआ कि घटना छतरपुर जिले में हुई है।

बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू के मुताबिक रामटौरिया चौकी क्षेत्र अबार गांव से करीब एक किमी दूर अबारखेरा निवासी जगन्नाथ यादव के खेत में बरगद के पेड़ के नीचे लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और इसके साथ ही बमनौरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे, रामटौरिया चौकी प्रभारी अजान सिंह राजपूत व एफएसएल टीम ने जांच शुरू की है। उधर सागर जिले के बराज चौकी का क्षेत्र होने के कारण शाहगढ़ थाना और बराज चौकी से भी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया था। चूंकि घटना स्थल से चंद दूरी पर सागर जिले की सीमा है। मृतक के बारे में पहचान नहीं हो सकी। चूंकि पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। इसके अलावा युवक के साथ मारपीट भी की गई है। हत्या की वजह क्या है यह अभी ज्ञात नहीं हो सका। आसपास के 10 गांव के लोगों को बुलाकर युवक की शिनाख्त कराई गई है मगर शुरूआती दौर में कोई कामयाबी नहीं मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com