चचाई पुलिस की सतर्कता से खुला धनपुरी ओ.सी.एम. से कोयला चोरी का गोरखधंधा

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : चचाई पुलिस की सतर्कता के कारण धनपुरी ओ.सी.एम. से फर्जी नंबर प्लेट लगा कर कोयला ले जाने की पोल खुल गई। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।
धनपुरी ओ. सी. एम. से फर्जी नंबर प्लेट लगा कर कोयला ले जाया जा रहा था
धनपुरी ओ. सी. एम. से फर्जी नंबर प्लेट लगा कर कोयला ले जाया जा रहा थाShrisitaram Patel
Published on
Updated on
3 min read

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। रात के अंधेरे का फायदा कोयला चोरों से बेहतर कौन समझता होगा, रात हो और एस ई सी एल के कर्मचारियों का साथ हो तो सब कुछ संभव हो जाता है। कोयला खदानों से चोरी की यह कोई पहली घटना तो नहीं है। लेकिन सब पर कोयले की मोटी परत चढ़ा कर दबा दिया जाता रहा है, जब चोर और कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर हो तो वहाँ सीसीटीवी कैमरा और फुटेज से क्या हासिल होगा, लेकिन इन्ही सब की कलाई खोलने के लिए अनूपपुर पुलिस कप्तान अपने सभी थानों को हिदायत दे चुके हैं कि, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बहरहाल चचाई पुलिस के इस साहसिक कार्यों की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

क्या है मामला (चचाई) :

दिनांक 29 मई को रात्रि करीब 12 बजे मुखबिर सूचना मिली की धनपुरी ओ सी एम डी सेक्टर के बुम्म बेरियर से दो ट्रेलर जिनका नं. CGIOAV9592 अवैध रूप से कोयला लोड करके धनपुरी डी - सेक्टर से बिलासपुर तरफ जाने वाले हैं। मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि ए.आर. कोल कंपनी के ट्रेलर क्र. CGIOAV9594 के सही नम्बर प्लेट पर कूट रचना करते हुए फर्जी नं. पीले रंग के प्लास्टिक में काले रंग के रेडियम स्टीकर से CG10AV9592 लिखा हुआ चिपकाकर लगाकर दोनों ट्रेलरो के नम्बर प्लेट में एक ही वाहन के नम्बर प्लेट लगे हैं उक्त ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर धनपुरी ओसीएम डी सेक्टर से बिलासपुर तरफ जायेगा।

मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी इस दौरान रेड कार्यवाही उक्त फर्जी नं० के ट्रेलर में अवैध रूप से 32.770 टन कोयला कीमती 01 लाख बिना टीपी के व वाहन ट्रेलर कीमती 40 लाख, 01 पिकअप कीमती 04 लाख कुल 45 लाख रूपये का ट्रेलर व पिकअप वाहन चालक राजकुमार यादव पिता कमलेश यादव उम्र 20 साल निवासी बरहाटोला, संजय मिश्रा पिता बाबू लाल मिश्रा उम्र 46 साल निवासी पसान थाना भालूमाड़ा, यशचन्द्रा पिता मनोज चन्द्रा उम्र 21 साल निवासी बिलासपुर के कब्जे से जमा कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी मैनेजर गज्जू सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह, ट्रेलर वाहन का मालिक (स्वामी), धनपुरी ओसीएम डी सेक्टर का बुम्म बैरियर का व्यक्ति, कांटा घर में कार्यरत कर्मचारी, टायरेक्स लोडिंग आपरेटर के खिलाफ थाना चचाई में अप (धारा 379,414,467, 468, 471, 120बी ताहिए एवं 4/21 खान खनिज अधि) कायम किया गया है। जो 05 व्यक्ति दस्तयाब नहीं हुए हैं। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री एम. एल. सोलंकी (भा.पु.से), (अति) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ (पी) अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति द्वारा गठित टीम उनि संजय खलखो, सउनि महिपाल प्रजापति, सउनि सुखीनंद यादव, प्र.आर. विनय त्रिपाठी, आर० शेख रसीद के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

बीती रात कोयले की नगरी में सब कुछ काला ही काला देखने को मिला, लॉक डाउन का फायदा उठा कर कोयले की तस्करी करने वालो की चाँदी कट रही है। बीते दिनों चचाई पुलिस ऐसे ही एक मामले को जाँच के दौरान पकड़ा, सुबह लगभग 5 बजे धनपुरी की ओर से ट्रक क्रमांक CG- 10AV-9592 कोयला लोड ले कर आ रहा था, पुलिस ने जाँच के लिए जब गाड़ी को रुकवाया तो पुलिस का संदेह सच निकला एक गाड़ी को दो अलग अलग नंबर प्लेट के सहारे कोयला चोरी कर छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था।

किसकी मिलीभगत :

जब इस चोरी की घटना की जानकारी मीडिया में आई तो मीडियाकर्मियों ने पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त कालरी के बूम बैरियर, व वजन घर (कांटा घर) मे लगे सी सी टी वी और बाबुओं के मिलीभगत व बिना गार्ड के कैसे संभव होगा? लोग दबी जुबान से कह रहे कि रात में जब कांटे पर ब्रजेन्द्र द्विवेदी व बूम बैरियर में अजीत तिवारी पदस्थ थे, तो फिर यह कैसे संभव हुआ? बहरहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मे संलिप्त लोगो की जाँच में जुटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com