पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

कथित दलित विरोधी टिप्पणी मामले में आठ महीने बाद हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया कर लिया है।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्जSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कथित दलित विरोधी टिप्पणी मामले में आठ महीने बाद हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया कर लिया है। युवराज सिंह पर यह केस नेशनल अलायंस और दलित 'ह्यूमन राइट्स' के संयोजक एडवोकेट रजत कलसन की शिकायत पर दर्ज किया गया है। युवराज सिंह ने क्रिकेटर रोहित शर्मा से लाइव चैट में कथित रूप से यह जातिसूचक टिप्पणी की थी।

श्री कलसन ने आज बताया कि पिछले साल 2 जून को पुलिस से इसकी शिकायत की थी औैर 11 जून को हिसार की एससी-एसटी कोर्ट में याचिका लगाई। इस पर जज वेदपाल सिरोही ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। इसके अलावा हांसी के तत्कालीन थाना प्रभारी और डीएसपी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। मामले में शिकायतकर्ता अधिवक्ता रजत कलसन सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने की गुहार लगा चुके हैं। कोर्ट ने आगामी 4 अप्रैल तक पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। इस बीच कल अचानक यह मामला दर्ज कर लिया।

इससे पूर्व युवराज ने टिप्पणी पर विवाद बढऩे पर सोशल मीडिया में माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, ''मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं। मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो गलत था।'' युवराज ने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते वह कहना चाहते हैं कि अनजाने में अगर उनकी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो उन्हें इसका खेद है।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com