Burhanpur : वन्यजीवों का शिकार कर रहे सात आरोपी गिरफ्तार, तीन बंदूकें जब्त
बुरहानपुर/खकनार। तहसील के ग्राम खापरखेड़ा में वन्य प्राणियों का शिकार करने का मामला सामने आया है मामले में खकनार पुलिस वन कर्मियों की सहायता से 7 आरोपियों को वन प्राणियों के अवशेष जिंदा कारतूस एवं बंदूको के साथ गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि में खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जंगल के अंदर ग्राम खापरखेड़ा के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं खरगोश सहित अन्य पशु का बंदूक लेकर शिकार कर रहे हैं तत्काल खकनार पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी एवं दोनों ही दलों द्वारा घेराबंदी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब दोनों दल जंगल में दबिश देने पहुंचे तो तब यह आरोपी वन्य प्राणियों का शिकार करने के बाद उन्हें पका कर खा रहे थे। इनमें से एक आरोपी मौका पा कर फरार हो गया। इन शिकारियों के पास से शिकार में उपयोग होने वाले उपकरण सहित मृतक खरगोश मोर पंख एवं अन्य अवशेष प्राप्त हुए हैं इन आरोपियों द्वारा कई बार इस प्रकार की घटना की जा चुकी है।
मुखबिर से मिली थी सूचना :
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खापरखेड़ा के जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियार के साथ वन्य जीव का शिकार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं एसडीओपी आयुष अलावा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी संजय पाठक के निर्देशन में थाने का फोर्स व वन विभाग से फोर्स प्राप्त कर ग्राम खापरखेड़ा के जंगल में पहुंचकर तस्दीक की गई। जहां पर कुछ व्यक्ति वन्य जीव का शिकार कर भोजन पकाकर खाया जा रहा था।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार :
मौके पर मिले व्यक्तियो का नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम शराफत पिता शहादत नुर 29 वर्ष निवासी खापरखेड़ा, हिफाजत उर्फ कल्लु पिता शहादत नुर 42 वर्ष निवासी खापरखेड़ा, सद्दाम पिता सफी मोहम्मद 29 वर्ष निवासी छनेरा जिला खण्डवा, आदिल शेख पिता मेहबुब शेख 21 वर्ष निवासी खजराना इन्दौर, नईम मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद 54 वर्ष निवासी खापरखेड़ा, शहादत नुर पिता करीम बक्श 70 वर्ष निवासी खापरखेड़ा, गुल मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा का बताया मौके से मुमताज पिता गुल मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा फरार हो गया।
यह हथियार हुए बरामद :
आरोपीयों के पास से 12 बोर बंदुक दो नाल वाली 22 बंदुक, एक ऐयरगण तथा कारतुस मिले आसपास तलाश करते मृत अवस्था मे खरगोश, राष्ट्र पक्षी मोर के अवशेष भी मिले तथा पका हुआ मास मिला। जिसे विधिवत कार्यवाही कर वन विभाग को अग्रीम कार्यवाही हेतु दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय पाठक, एएसआई मेवालाल मोर्य, प्रधान आरक्षक सचिन केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक निखिलेश जगताप, प्रधान आरक्षक वन्दना मुजाल्दे, आरक्षक मंगल पालवी, दिपांशु पटेल, विजय सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।