बैंक खातों से लाखों उड़ाने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

शहर में लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ाने वाले कथित बंटी-बबली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बैंक खातों से लाखो उड़ाने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार
बैंक खातों से लाखो उड़ाने वाले बंटी-बबली गिरफ्तारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

जबलपुर। शहर में लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ाने वाले कथित बंटी-बबली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बरेला, पनागर, सिहोरा व पाटन क्षेत्र में एसबीआई बैंक खाता धारियों के मोबाईल नंबर फर्जी हस्ताक्षर से दिये आवेदन से बदले और उनके खातों से लाखों की राशि हड़प कर ली। उक्त वारदात को एक युवती अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दे रहीं थी। जिन्होंने अब तक साढ़े 11 लाख रुपये दूसरे लोगों के एकाउंट से निकाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 10 हजार की नगदी व उक्त रूपयों से खरीदे गये डेढ़ लाख के जेवर व चार मोबाईल बरामद किये हैं। पुलिस आरोपी जोड़े से शेष राशि की बरामदगी में जुटी हुई, जिसके लिये उनका पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोहलपुर थाने के पीछे रहने वाली 19 वर्षीय कु. संजना गुप्ता पिता हीरालाल गुप्ता भारतीय स्टेट बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने का काम करती थी। जो कि बैंक खाता धारकों से उनके दस्तावेजों की छाया प्रति प्राप्त करती और फिर उन दस्तावेजों के माध्यमों से ग्राहकों के संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाता नंबर में मोबाईल नंबर बदलने के लिये फार्म भरकर खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपना मोबाईल नंबर लिंक करवाती थी। जिससे धारकों के संपूर्ण खातों की जानकारी व ओटीपी उसके मोबाईल नंबर पर आने लगते थे। आरोपिया संजना ने अपने मोबाईल पर योनो ऐप डाउनलोड कर रखा था, आने वाले ओटीपी अपने 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड को बताती थी। जिसके माध्यम से खाते से रुपये निकाल लेते थे।

पांच क्षेत्रों में वारदात, 11.50 लाख निकाले :

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवती व उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड ने बरेला में दो, पनागर चार व सिहोरा व पाटन में एक-एक खाता धारकों से करीब साढ़े 11 लाख रुपये पार किये। जिनमें से आरोपियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व चार मोबाईल खरीदे, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है। इसके अलावा दस हजार रुपये की नगदी भी जप्त की गई है। शेष राशि की बरामदगी के लिये पुलिस दोनों आरोपियों का रिमाण्ड ले रहीं है। जिनसे पूछताछ कर शेष राशि बरामद की जा सके।

इनके खाते से निकाली राशि :

1- बरेला थाने में रामपुर छापर निवासी 27 वर्षीय शिवानी रैकवार ने बैंक ऑफ इंडिया की बरेला शाखा से 1 लाख 60 हजार रुपये निकलने की शिकायत दर्ज करायी है।

2- इसी तरह बरेला इंद्राना पिपरिया निवासी 23 वर्षीय अर्चना यादव ने शिकायत दर्ज करायी कि उसके खाते से 1 लाख 61 हजार 490 रूपये निकाले गये हैं।

3- सिहोरा थाने में गुरजी निवासी 44 वर्षीय तुलसीराम पटेल ने शिकायत दर्ज करायी कि एसबीआई सिहोरा शाखा से उसके खाते से 1 लाख 78 हजार रूपये निकाले गये हैं।

4- पनागर थाने में गांधी वार्ड निवासी 40 वर्षीय नंदनी लोधी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि एसबीआई पनागर शाखा से उसके खाते से 1 लाख 72 हजार रूपये निकाल लिये गये हैं।

5-इसी तरह पनागर थाने मेें विनोवा भावे नगर निवासी 45 वर्षीय उमाबाई पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पनागर एसबीआई खाते से 40 हजार रूपये निकाल लिये गये है। रिपोर्ट-अमित नामदेव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com