हाइलाइट्स :
मामला मध्यप्रदेश के खरगोन जिले का
भीकनगांव जनपद पंचायत के CEO ने लगाई फांसी
आत्महत्या के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं
पुलिस इस मामले की कर रही है जांच-पड़ताल
खरगोन, मध्यप्रदेश। एमपी में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाओं का भी ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बता दें कि हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आत्महत्या का मामला मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक ज़िले में भीकनगांव जनपद सीईओ ने लगाई फांसी।
जानिए पूरी खबर :
मामला मध्यप्रदेश के खरगोन जिले का है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद पंचायत के सीइओ राजेश बाहेती ने रविवार को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, आत्महत्या के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची :
इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथ पंचनामा बनाया। इस दौरान एसडीएम एलएल अहिरवार, तहसीलदार देवकुवर सोलंकी सहित जनपद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया
इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सीइओ राजेश बाहेती का व्यवहार सहज और सरल था, राजेश बाहेती ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिए, राजेश बाहेती इंदौर के रहने वाले थे। घटना के बाद स्वजनों को सूचना दे दी गई।
आपको बताते चलें कि कोरोना संकट काल के बीच भी मध्यप्रदेश में आत्महत्या करने के मामले नहीं थम रहे हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-
राजधानी में खुदकुशी का बढ़ता ग्राफ: बी.कॉम. फाइनल की छात्रा ने लगाई फांसी
आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग महिला ने लगाई फांसी, पुलिस ने किया मर्ग कायम
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।