CBI की बड़ी कार्रवाई: एफसीआई के तीन मैनेजर समेत चार लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

भोपाल मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी रिश्वतखोरी का दुष्चक्र तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच भोपाल सीबीआई ने दिल्ली की सिक्योरिटी एजेंसी की शिकायत पर FCI के 3 और एक क्लर्क को किया गिरफ्तार।
CBI की बड़ी कार्रवाई
CBI की बड़ी कार्रवाईSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी रिश्वतखोरी का दुष्चक्र तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए FCI के तीन मैनेजर समेत चार लोगों को एक लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है।

CBI ने सभी को भोपाल स्थित एफसीआई कार्यालय से किया अरेस्ट :

बता दें कि भोपाल सीबीआई (CBI) ने दिल्ली की एक सिक्यूरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने के मामले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के तीन मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इन सभी को भोपाल स्थित एफसीआई कार्यालय से अरेस्ट किया गया हैं, बता दें कि पकड़े गए लोगों में एक क्लर्क भी शामिल है।

बता दें कि FCI द्वारा गुड़गांव की एक सिक्योरिटी कंपनी से 11 लाख रुपए का बिल पास कराने के लिए 1 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी। सिक्योरिटी कंपनी कैप्टन कपूर एंड संस का ठेका FCI के पास है, जिसका 1 साल का बिल तैयार किया जाता है, एफसीआई के संभागीय मैनेजर, अकाउंट मैनेजर और सिक्योरिटी मैनेजर सहित क्लर्क द्वारा 11 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांग की जाती थी।

शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपियों को दबोचने की बनाई योजना

रिश्वत की मांग के बाद गुड़गांव की सिक्योरिटी कंपनी ने सीबीआई से रिश्वत को लेकर शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार को आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक लाख रुपये लेने के लिए मैनेजर (अकाउंट) को भोपाल के माता मंदिर क्षेत्र में बुलाया गया, रिश्वत की राशि लेने के बाद एफसीआई के डिविजनल मैनेजर हर्ष इनायका, मैनेजर (अकाउंट) अरुण श्रीवास्तव, मैनेजर (सिक्यूरिटी) मोहन पराते और क्लर्क किशोर मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपियों को दबोचने की बनाई योजना
शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपियों को दबोचने की बनाई योजनाRaj Express

न्यूज़ अपडेट

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फुड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया FCI के लिपिक किशोर मीणा के निवास से सीबीआई ने छापेमारी के दौरान घर में रखी गई तिजोरी से 2 करोड़ 66 लाख रूपये केश बरामद किए गए, वहीं सीबीआई को बाबू से मप्र के एक अफ़सर से जुड़े हुए लिंक के प्रमाण भी मिले हैं, आगे की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com