लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: मिसरोद थाने में पदस्थ SI रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, मिसरोद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत रिश्वत लेते पकड़ाए।
मिसरोद थाने में पदस्थ SI रिश्वत लेते गिरफ्तार
मिसरोद थाने में पदस्थ SI रिश्वत लेते गिरफ्तारRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • एसआई प्रकाश सिंह राजपूत रिश्वत लेते पकड़ाए

  • जमानत के लिए मांगे थे आरोपी के परिवार से 10 हजार रूपए

  • रिश्वत मांगने के बाद की थी परिवार ने लोकायुक्त से शिकायत

  • पैसे लेते रंगे हाथों लोकायुक्त ने एसआई को पकड़ा

  • वीआईपी रोड के गौहर महल में चल रही है कार्रवाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह रिश्वतखोरी बढ़ती जा रही है, अब ऐसा ही एक और ताजा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, यहां लोकायुक्त टीम ने मिसरोद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जमानत के लिए रिश्वत मांग रहा था सब इंस्पेक्टर

भोपाल में लोकायुक्त टीम ने मिसरोद थाने में पदस्थ एसआई प्रकाश सिंह राजपूत को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, बता दें कि लड़ाई-झगड़े के दर्ज अपराध में आरोपित की जमानत के लिए रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने मिसरोद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि, सब इंस्पेक्टर द्वारा दस हजार रुपये की मांग करने पर आरोपित पक्ष ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद टीम ने प्लान बनाया और आरोपी के परिवार के सदस्य को एसआई के पास भेजा और जैसे ही सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत के लेने के लिए हाथ बढ़ाया, टीम ने रंगेहाथों धर दबोचा। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि शहर में रहने वाले मकसूद नाम के व्यक्ति का मिसरोद थाने में मारपीट संबंधी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकटकाल के बीच भी आपराधिक गतिविधियों का दौर तेजी से जारी है जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र! इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचे गए 'पुलिसकर्मी'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com