लोकायुक्त ने ASI को 5000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
लोकायुक्त ने ASI को 5000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तारSocial Media

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मऊगंज थाने में पदस्थ ASI को 5000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, मध्यप्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को एक एएसआई को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Published on

रीवा, मध्य प्रदेश। लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी का बोलवाला है। इसी बीच लोकायुक्त पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां लोकायुक्त की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत मऊगंज में की गई। जहां पर रिश्वतखोर एएसआई को लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथ दबोचा गया। बता दें, मध्यप्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को एक एएसआई को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एएसआई ने आवेदक से अपराध पंजीबद्ध करने की एवज में घूस मांगी थी।

लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया:

रीवा लोकायुक्त निरीक्षक जिया उल हक ने जानकारी देते बताया कि, आवेदक रेवा शुक्ल निवासी ग्राम रकरी जिला रीवा खेती- किसानी का कार्य करते हैं।उसने रीवा लोकायुक्त कार्यायल में शिकायती आवेदन देकर कहा कि उसका गांव के एक किसान से विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत उसने मऊगंज थाने में की थी। लेकिन मऊगंज थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पाठक प्रकरण दर्ज करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एएसआई राजकुमार पाठक ने फरियादी को यह कहकर प्रकरण दर्ज करने से मना कर दिया था कि, उसके द्वारा लगाए आरोप झूठे हैं, जांच करने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा। लेकिन बाद में न जांच हुई और न ही प्रकरण दर्ज।

इस दौरान एएसआई राजकुमार ने फरयादी रेवा शुक्ल से प्रकरण दर्ज करने की एवज में पांच हजार रुपए की मांग की। उक्त मामले की शिकायत उसने रीवा लोकायुक्त से की। इस पर लोकायुक्त की टीम ने मामला सही पाए जाने पाए एएसआई को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई और फरियादी रेवा शुक्ल को कैमिकल से रंगे पैसे देकर भेजा। शुक्रवार को ये पैसे लेेकर रेवा शुक्त मऊगंज थाना पहुंचा और जैसे ही रिश्वत की राशि एएसआई राजकुमार पाठक के हाथों में थमाई, वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि, लोकायुक्त ने आगे की कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पाठक के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान रीवा लोकायुक्त की निरीक्षक जिया उल हक, डीएसपी परिवार सहित 12 सदस्यी टीम मौके पर मौजूद रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com