Bhopal : 50 सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर धराया शातिर वाहन चोर
भोपाल, मध्यप्रदेश। हनुमानगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र व थाना क्षेत्र की सीमा में लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व एक्टिवा वाहन बरामद किया है। आला अधिकारियों के निर्देश पर सभी क्षेत्रों की थाना पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी में लगी हैं। इसके लिए पुलिस की टीमें बीते पांच सालों के दौरान चोरी व नकबजनी समेत संपत्ति संबंधी वारदातों को अंजाम देने वाले में लगे पुराने अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के लिए इलाके के पुराने बदमाशों से पूछताछ के अलावा क्षेत्र व क्षेत्र की सीमा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर पठार वाली गली घोड़ानक्कास निवासी अमन कुशवाह (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी अमन ने वाहन चोरी की दो वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया। लिहाजा पुलिस ने अमन कुशवाह की निशानदेही पर हमीदिया रोड से चोरी मोटरसाइकिल व एक्टिवा वाहन बरामद किए।
थाना परिसर से चोरी एक्टिवा जब्त :
गौतम नगर थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि विगत छह जनवरी की सुबह बाग उमराव दूल्हा निवासी शैलेन्द्र गुप्ता का एक्टिवा वाहन डीआईजी बंगला स्थित जवाहर लाल नेहरू गैस राहत अस्पताल के सामने से चोरी हो गया था। क्योंकि गैस राहत अस्पताल और थाना परिसर एक-दूसरे से लगे हुए हैं इस लिहाज से वाहन चोरी की वारदात चुनौतीपूर्ण हो गई थी। लिहाजा आरोपी वाहन चोर की पतारसी के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। नाबालिग ने अपने साथी ऋषभ बलिराम (26) के साथ मिलकर बैरागढ़ क्षेत्र से भी एक्टिवा गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी ऋषभ बलिराम को भी गिरफ्तार किया और चोरी के दोनों वाहन जब्त कर लिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।