लिफ्ट लेकर टूरिज्म मैनेजर से मोबाइल, पर्स व कार लूटकर भागे बदमाश
लिफ्ट लेकर टूरिज्म मैनेजर से मोबाइल, पर्स व कार लूटकर भागे बदमाशसांकेतिक चित्र

Bhopal : लिफ्ट लेकर टूरिज्म मैनेजर से मोबाइल, पर्स व कार लूटकर भागे तीन बदमाश

भोपाल, मध्यप्रदेश : रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित कलियासोत डैम के पास बाघ विचरण क्षेत्र में शराब के नशे में धुत ईको टूरिज्म मैनेजर से लिफ्ट लेकर तीन बदमाशों ने मोबाइल व पर्स लूट लिया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित कलियासोत डैम के पास बाघ विचरण क्षेत्र में शराब के नशे में धुत ईको टूरिज्म मैनेजर से लिफ्ट लेकर तीन बदमाशों ने मोबाइल व पर्स लूट लिया। मैनेजर को सड़क पर उतारकर बदमाश उनकी कार भी ले भागे। हालांकि पुलिस की घेराबंदी के चलते आरोपी कार गोविंदपुरा के पास लावारिस हालत में छोड़ भाग खड़े हुए। फरियादी के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। लूट का प्रकरण दर्ज कर पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि अरुण राय (37) इको टूरिज्म में मैनेजर हैं। सोमवार रात को उन्होंने श्यामला हिल्स क्षेत्र में शराब पी और अपनी कार क्रमांक एचआर 51 एजे 5471 से कलियासोत नदी के पास पहुंचे। वहां सडक़ किनारे खड़े तीन युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी। मैनेजर ने गाड़ी रोककर तीनों युवकों को कार में बिठा लिया। इस बीच युवकों ने कहा कि आप शराब के नशे में हैं इसलिए गाड़ी हम चला लेते हैं और गाड़ी उनमें से एक युवक चलाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद सूनी जगह आते ही तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर अरुण राय से चुप बैठने के लिए कहा। मारे डर के मैनेजर खामोश बैठे रहे। कार चलाते हुए आरोपी उन्हें बाग सेवनियां क्षेत्र ले गए। वहां गाड़ी में ही बदमाशों ने उनका मोबाइल और गाड़ी रखे दस्तावेज छीन लिए तथा कार लेकर फरार हो गए। एक राहगीर का मोबाइल लेकर फरियादी ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन आरोपी को पुलिस को नहीं मिले बल्कि मैनेजर की कार गोविंदपुरा के पास लावारिस हालत में खड़ी मिल गई। हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com