पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, लाश को रेलवे ट्रैक से निकालकर PM के लिए भेजा

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना का संकट के बीच थाना हबीबगंज पुलिस स्टॉफ ने सराहनीय कार्य किया है, पुलिस ने लाश को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालकर पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस स्टॉफ ने किया सराहनीय कार्य
पुलिस स्टॉफ ने किया सराहनीय कार्य Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच राजधानी भोपाल के थाना हबीबगंज पुलिस स्टॉफ ने सराहनीय कार्य किया है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के थाना हबीबगंज पुलिस स्टॉफ ने एक अज्ञात लाश को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचाया है।

बता दें कि दिनांक 02/06/21 को थाना हबीबगंज में कंट्रोल रूम से रेल कटिंग की सूचना प्राप्त हुई, सूचना की तस्दीक हेतु उनि.अमित भदौरिया व उनि.अभिमन्यु सिंह रवाना हुए मौके पर कान्हा टावर के पीछे अपडाउन रेलवे ट्रेक पर पहुँचे जहाँ एक व्यक्ति ट्रेन की टक्कर लगने से ट्रैक के बीच बनी नाली में औंधा मुंह सर फटा हुआ क्षत-विछत हालत में मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके संबंध में आसपास के लोगों को बुलाकर शव को दिखाया जाकर मृतक के परिजनों के संबंध में पूछताछ की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के दोस्त दीपक नागले ने मृतक का नाम अनूप सिंह पिता धूल सिंह उम्र 32 साल नि.ईश्वर नगर झुग्गी भोपाल का बताया परिजनों की तलाश की गई।मृतक के घर में ताला लगा पाया गया व पता चला कि मृतक की पत्नी सुनीता प्रेगनेंट है जो अपने घर बैतूल जिले में है तथा आने में असमर्थ है तथा मृतक के ब़ड़े भाई अजाब सिहं से फोन पर संपर्क किया गया जो ग्राम भाऊखेड़ा तहसील आष्टा जिला सीहोर में होना बताया।

मृतक की मृत्यु की सूचना बताने पर अपने छोटे भाई मृतक से कोई संबंध होना नहीं बताया और मृतक के शव को लेने एवं अंतिम संस्कार करने से इंकार किया, जिसके बाद आसपास के लोगों से मृतक के शव को नाली से निकालकर पहाड़ी चढ़ाने एवं लगभग 1 कि.मी.दूर सड़क तक लाने में मदद मांगी, जो किसी की भी मदद नहीं प्राप्त होने पर तत्काल पंचनामा कार्रवाई कर तथा अन्य कोई संसाधन न होने से दोनों उपनिरीक्षकों द्वारा तत्काल शव के सड़ने गलने की आशंका होने से तुरंत एक चादर की व्यवस्था कर मृतक के शव को नाली से बाहर निकालकर शव को बिस्तरबंद में लपेटकर पहाड़ी पर चढ़ाकर तथा 1 कि.मी. की दूरी तय कर शव को सड़क पर लाकर पीएम हेतु गांधी मेडीकल कालेज भेजा गया। मृतक के परिजनों के न आने से मृतक का दाह संस्कार कराने हेतु सुरक्षार्थ मर्चुरी रूम में रखवाया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी -

1-उनि अमित भदौरिया

2-उनि अभिमन्यु सिंह राजावत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com