Bhopal: चार्टर्ड कंपनी की बस में जा रही शराब पुलिस ने पकड़ी, जब्त की 6 पेटी
हाइलाइट्स :
MP में आखिर कब रुकेगा अवैध शराब का व्यापार
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का
थाना फंदा पुलिस ने शराब की 6 पेटी जब्त की
सूत्रों के मुताबिक शुजालपुर से आ रही थी अवैध शराब
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहाँ कोरोना के संक्रमित आंकड़ों से अस्थिर स्थिति बनी हुई है, वहीं इस बीच लगातार अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध रूप से बिक रही है शराब, पुलिस ने आज चार्टर्ड कंपनी की बस में जा रही शराब पकड़ी।
क्या है पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने कार्रवाई की है, बता दें कि थाना फंदा पुलिस ने चार्टर्ड कंपनी की बस में जा रही शराब की 6 पेटी शराब जब्त की है, सूत्रों के मुताबिक शुजालपुर से आ रही थी अवैध शराब।
थाना फंदा पुलिस ने बस को छोड़ शराब जप्त की
वहीं, खबर मिली है कि थाना फंदा पुलिस ने बस को छोड़ शराब जप्त की है, जबकि वाहन भी जप्ती होने का नियम है, इस बीच यह कहा जा रहा है कि थाना फंदा पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
नहीं थम रहा शराब का अवैध व्यापार
आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई जिलों में अवैध रूप से शराब का कारोबार फलफूल रहा है, बताया जा रहा है कि कई जिलों में शराब विक्रेताओं द्वारा शराब की जमकर कालाबाजारी की जा रही है, चोरी छिपे खरीदने वाले भी बढ़े मूल्य में खरीद रहे हैं, लोगों को शराब पीकर दिन दहाड़े झूम रहे हैं।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच भी कई जिलों में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।