भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा होते जा रहा है इस बीच ही राजधानी पुलिस की सायबर क्राईम ब्रान्च ने इंस्टाग्राम आईडी हैक कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने वाले शातिर अपराधी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। जिस मामले में अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू सिंह के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम ने कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी तुरूप सांई कुमार ने अपनी सह महिला आरोपी कुमारी श्रावनी (फरार) के साथ मिलकर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर और पीड़िता का जीमेल अकाउंट हैक कर उसके निजी फोटो एवं वीडियो को निकालकर पीड़िता को इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा ब्लैकमेल किया गया। बताते चलें कि, पीड़िता का जीमेल अकाउंट का पासवर्ड उसके मोबाइल नंबर पर होने से आरोपी द्वारा पीड़िता के जीमेल अकाउंट से उसके निजी फोटो एवं वीडियो निकालकर उनका दुरूपयोग कर पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया। आरोपी का नाम तुरूपु सांई कुमार पिता चंद्रशेखर रेड्डी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गगना गुढम थाना कोन दुर्ग जिला रंगा रेडडी तेलंगाना का रहने वाला है और डॉक्यूमेंटेशन पोर्टल का काम करता है।
पुलिस ने मामला किया पंजीबद्ध
इस संबंध में मामले को लेकर थाने में फरियादिया ने शिकायत आवेदन पत्र दिया है जिसमें बताया कि, आरोपी द्वारा फरियादिया की पुत्री को फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके आपतिजनक फोटो एवं वीडियो इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर पीडिता को ब्लैकमेल किया गया। शिकायत जांच पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 354(क), 354(ग), 506, 509 भादवि, 11(अ), 12 पॉक्सो एक्ट 66(डी), 67(बी) आईटी एक्ट में अपराध क्रमांक- 166/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।