भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां जारी हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में क्राइम बहुत तेजी से पैर पसारता जा रहा है, कोरोना संकट काल के बीच लूटपाट और ठगी की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं, अब प्रापर्टी ठगी का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सामने आया है।
भोपाल में नहीं रुक रहे प्रापर्टी ठगी के मामले :
मिली जानकारी के मुताबिक अब राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में जमीन ठगी का मामला आया है, बता दें कि आरोपी ने 4 पोस्ट डेटिड चेक देकर ज़मीन की रजिस्ट्री करवा ली थी, रजिस्ट्री होने के बाद सिर्फ़ दो चेक ही बैंक में क्लियर हुए थे, बचे हुए 2 चेक क्लीयर नहीं हुए थे। जिसके बाद फ़रियादी ने मिसरोद थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कृष्णा कुमार ठाकुर पर 420 सहित अन्य धाराओं में मानक दर्ज किया।
मध्यप्रदेश में नहीं रुक रहे है ठगी के मामले :
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में ठगी के मामले नहीं रुक रहे है, इससे पहले 2 अगस्त को मध्य प्रदेश में अन्नदाता के साथ सबसे बड़ी ठगी का खुलासा हुआ था, बता दें कि मछली पालन के नाम पर किसानों के साथ करोड़ों को धोखाधड़ी की गई थी, इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कंपनी के संचालक मध्यप्रदेश के प्रमोटर, प्रहलाद शर्मा, मनोज कटारे पर केस दर्ज किया था, जांच में मछली पालन के नाम पर कई किसानों से करीब पांच करोड़ की ठगी का खुलासा किया गया था।
आपको बताते चलें कि, कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है, पहले भी कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-
भोपाल: ठगी करने वाला शातिर गिरोह का पर्दाफाश,आरोपियों को किया गिरफ्तार
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।