थार जीप से हो रही थी म्याऊं-म्याऊं की तस्करी
थार जीप से हो रही थी म्याऊं-म्याऊं की तस्करीSyed Dabeer Hussain - RE

Bhopal : थार जीप से हो रही थी म्याऊं-म्याऊं की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

भोपाल, मध्यप्रदेश : अयोध्या नगर पुलिस ने मादक पदार्थो के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 ग्राम एमडी नामक मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद एमडी की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। अयोध्या नगर पुलिस ने मादक पदार्थो के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 ग्राम एमडी नामक मादक पदार्थ बरामद कर लिया है। बरामद एमडी की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। यह महंगा नशा म्याऊं-म्याऊं के नाम से भी मशहूर है। आरोपी थार जीप में सवार होकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

क्या है मामला :

थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि थार जीप क्रमांक एमपी 04 जेडए 9143 पर सवार कोई व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और सूखी सेवनिया से अयोध्या नगर की ओर आने वाले सुनसान रोड पर ग्राम अरेडी पुलिया के पास लाल रंग की थार जीप को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके चालक हामिद खान (57) निवासी कोकता थाना बिलखिरिया के कब्जे से 15 ग्राम एमडी नामक मादक पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से मादक पदार्थ लेकर आया था और किसे सप्लाई करने वाला था। गौरतलब है कि कौकीन के बाद एमडी सबसे महंगा मादक पदार्थ माना जाता है। खासतौर से रईसजादों की देर रात चलने वाली पार्टियों व महानगरों में एमडी का नशा करने का चलन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com