हाइलाइट्स :
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का
बड़े तालाब में जान देने के लिए लड़की ने लगाई छलांग
तालाब में कूदकर लड़के ने लड़की की बचाई जान
जीवन रक्षक निगम के गोताखोर भी पहुँचे मौके पर
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तरफ जहां तेजी से हर दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वहीं इस बीच बढ़ रहे हैं आत्महत्या और मौत के मामले, हाल ही में आत्महत्या के प्रयास करने का ताजा मामला राजधानी से सामने आया है। भोपाल के बड़े तालाब में एक लड़की ने जान देने के लिए लगाई छलांग।
लड़के ने बचाई लडक़ी की जान
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड से एक लड़की ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन लड़की डूब नहीं पाई, तुरंत एक लड़के ने तालाब में कूदकर लड़की की जान बचा ली।
वही जीवन रक्षक निगम के गोताखोर भी मौके पर पहुँचे, लड़के के साथ मिलकर थोड़ी देर बाद गोताखोर ने उसे बाहर निकाल लिया, बताते चलें कि यह मामला तलैया थाना का है, उल्लेखनीय है कि नगर निगम भोपाल के जीवन रक्षक गोताखोर हमेशा बड़े तालाब के किनारे तैनात रहते हैं।
सूचना मिलते ही तलैया थाने की पुलिस पहुँची :
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तलैया थाने की पुलिस पहुंच गई है, बता दें कि अज्ञात कारणों के चलते लड़की ने बड़े तालाब में कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है, इस मामले मेंं फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब से यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले हो चुके है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- आत्महत्या के प्रयास से युवती कूदी बड़े तालाब में
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।