भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में जहां खतरनाक महामारी कोरोना का प्रकोप अब तक जारी है वहीं, इस बीच इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है, राजधानी में कॉलर की बेटी ने फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की।
जानिए पूरी खबर :
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है, मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर पुलिस स्टेशन कटारा हिल्स की एफआरव्ही-39 को इवेंट प्राप्त हुआ कि कॉलर की बेटी ने फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी, मां से कहासुनी के चलते फांसी लगा रही विवाहित बेटी को FRV स्टॉफ ने बचाया।
बताते चलें कि, इवेंट प्राप्त होते ही नेटव्यूअर स्टाफ महिला आरक्षक 1249 जीडी गीता विष्ट एवं महिला आरक्षक 3233 जीडी मंजू सिंह ने तत्काल एफआरव्ही में लगे स्टाफ कॉन्स्टेबल 1843 विवेक सिंह एवं पायलट विनोद को सूचना दी, उक्त सूचना पर frv स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर की बेटी को परिजनों की मदद से फंदे से नीचे उतारकर उसकी जान बचाई जा सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक
20 वर्षीय महिला बरखेड़ा में रहती है एवं डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ अपने मायके लहारपुर आई हुई थी, इसी दौरान घरेलू बात को लेकर मां बेटी का आपस मे झगड़ा हो गया जाने से महिला ने फांसी लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर सकुशल बचा लिया गया।
आपको बताते चलें कि, राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।