कार में घूम-घूमकर बुक कर रहे थे आईपीएल पर सट्टा, तीन गिरफ्तार
कार में घूम-घूमकर बुक कर रहे थे आईपीएल पर सट्टा, तीन गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

Bhopal : कार में घूम-घूमकर बुक कर रहे थे आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा, तीन गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन ऐसे शातिर क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार किया है जो कार में घूम-घूमकर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे थे और बुक भी रहे थे।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन ऐसे शातिर क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार किया है जो कार में घूम-घूमकर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे थे और बुक भी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आई-20 कार, एक लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन व 21 हजार रुपए नगद समेत करीब साढ़े 9 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि मैकेनिक मार्केट में तीन लडक़े सिल्वर कलर की आई-20 कार क्रमांक एमपी 04 सीपी 5377 में बैठकर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा बुक कर रहे हैं। उनके पास मोबाइल फोन और लैपटॉप भी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम समीर उर्फ आशू (22) निवासी छोला मरघट के पास थाना गौतम नगर, प्रिंस त्रिपाठी (31) निवासी सत्यज्ञान नगर थाना छोला मंदिर व लक्ष्मीनारायण रजक (33) निवासी नवजीवन कालोनी थाना छोला मंदिर बताए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सट्टे का पूरा हिसाब-किताब लैपटॉप में रखते थे। आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए वे लोगों को वेबसाइट की आईडी भी उपलब्ध कराते थे। आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए कार में घूम-घूमकर सट्टा खिलाने का आइडिया आया था। अब पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन लोगों ने आरोपियों को वेबसाइट की आईडी दी थी। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो साइट को ब्लाक करवाने की कारवाई भी शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com