भोपाल क्राइम न्यूज: महिला ने FB पर लड़के से की दोस्ती, फिर शादी कर ठगा
हाइलाइट्स
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का
FB पर महिला ने गुजरात के लड़के से की दोस्ती
अपने प्रेमजाल में फंसाकर महिला ने लड़के से की शादी
शादी के बाद महिला ने लड़के से ठगे इतने रूपये
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में धोखधड़ी और ठगी की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं। ठगी और धोखधड़ी के लिए जालसाज रोज नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। इस बार एक महिला ने एक युवक से FB पर दोस्ती कर उसे फंसाया फिर शादी कर उससे ठगी की, इस मामले में महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
भोपाल से सामने आया ये मामला :
खुद को निजी अस्पताल की नर्स बताकर फेसबुक पर दोस्ती कर बड़ोदरा के लैब टेक्निशयन को प्रेमजाल में फंसाने वाली महिला समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कमलानगर पुलिस ने धोखाधड़ी व ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। लुटेरी दुल्हन के नाम से कुख्यात महिला ने खुद को अविवाहित बताकर व नाम-जाति छिपाकर गुजरात के युवक से शादी की थी। मामले का खुलासा उसस हुआ जब महिला के साथियों ने जयपुर में उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। जेल होने पर महिला उससे मिलने जेल आती थी। उस दौरान फरियादी ने अक्सर उसकी गोद में एक बच्ची देखी थी। अपने स्तर पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा है और गोद की बच्ची उसी की है। महिला की असलित सामने आने पर पीडि़त युवक ने कोर्ट में परिवार दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर कमलानगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बड़ोदरा गुजरात निवासी नवीन गुप्ता (28) की साल 2018 में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। करीब एक साल तक फेसबुक पर चेटिंग और मोबाइल पर बातचीत होने के बाद दोनों में प्रेम हो गया। साल भर बाद नवीन गुप्ता भोपाल आया और दोनों ने नेहरू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद नवीन अपनी दुल्हन को गुजरात अपने घर ले गया था। शादी के करीब 15-20 दिन बाद जयपुर राजस्थान में नवीन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया गया था। इस मामले में नवीन को तीन माह की जेल भी हुई थी। उस दौरान नवीन की पत्नी उससे जेल में मिलने आती थी। पत्नी की गोद में चार साल की बच्ची को देख नवीन को संदेह हुआ तो महिला ने बताया कि यह उसकी बहन की बेटी है। नवीन ने अपने स्तर पर पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की तो पता चला वह पहले से शादीशुदा है और छह-सात साल पहले किसी दांगी से उसका विवाह हुआ था। असलियत सामने आने पर जब नवीन ने विरोध किया तो महिला ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
शपथ पत्र में दी झूठी जानकारी :
नवीन को पता चला कि उसकी पत्नी का असली नाम रानी रैकवार है। उसने अपना नाम व जाति छिपाकर उससे शादी की थी। आर्य समाज मंदिर में शादी करते समय रानी रैकवार ने एक शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए खुद को अविवाहित बताया था जबकि उसकी एक बेटी भी है। नवीन को यह भी पता चला कि जयपुर में जो प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज कराया गया था वो भी रानी के कहने पर उसके साथियों ने कराया था।
वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर मांगे दस लाख :
भांडा फूटते ही रानी रैकवार भोपाल आ गई थी। नवीन के जेल से छूटते ही रानी ने तलाक के पेपर पर साइन कराने के लिए नवीन को भोपाल बुलाया था। लेकिन नवीन के भोपाल आते ही रानी ने उसके बैग से एटीएम कार्ड, मार्कशीट, चेकबुक, पासबुक, पासपोर्ट व अन्य अहम दस्तावेज छीन लिए। उसने ब्लैकमेल करते हुए नवीन को धमकी दी कि यदि उसने 10 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसके (नवीन) मोबाइल से सुहागरात का वीडियो इंटरनोट पर अपलोड कर देगी और सायबर व बलात्कार की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करा देगी।
खुल सकते हैं और भी राज :
कोर्ट के आदेश पर कमलानगर पुलिस ने रानी रैकवार निवासी राजहर्ष कॉलोनी, रानी की मां कुसुम रैकवार, रानी की बहन मौली रैकवार, प्रेम सिंह दांगी, भारती कटिया व पहलवान रघुवंशी को आरोपी बनाया है। रानी रैकवार मूलरूप से विदिशा की रहने वाली है। पुलिस का अनुमान है कि नवीन की तरह ही आरोपियों ने इससे पहले और भी कई लोगों को जाल में फंसाया होगा।
इससे पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले
बताते चलें कि, एमपी में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।