Betul: 5 करोड़ रुपये से अधिक की अफीम के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल, मध्यप्रदेश। एमपी में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के बैतूल में बड़ी कार्रवाई हुई है। बैतूल (Betul) में पुलिस ने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बैतूल में पकड़ी 5 करोड़ रुपये से अधिक की अफीम, दो गिरफ्तार :
बता दें, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी को लेकर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस बीच पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भोपाल नागपुर राजमार्ग पर मिलानपुर टोल नाके के पास एक खाली ट्रक से करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य की अफीम को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया -
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, एटीएस (ATS) इंदौर को सूचना मिली थी कि एक ट्रक असम से मंदसौर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर एटीएस की टीम ने मुलताई से ट्रक का पीछा किया। विभिन्न थानों की पुलिस ने शाम को टोल नाके पर घेराबंदी कर आ रहे संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली तो खाली ट्रक के केबिन में एक बाल्टी में छुपाकर रखी करीब सात किलोग्राम अफीम जब्त की गयी। जब्त अफीम की बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मंदसौर निवासी हैं आरोपी शाहनवाज और आसिफ
टीआई (TI) ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो आसिफ मोहम्मद एवं शहनवाज दोनो ही मंदसौर निवासी हैं ये दोनों असम से ट्रक लेकर निकले थे और मंदसौर जा रहे थे मंदसौर में इस मादक पदार्थ की डिलेवरी देनी थी। एटीएस को भी सूचना थी कि ट्रक में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है खंडवा इंदौर एटीएस टीम भी ट्रक का पीछा करते टोल पंहुची थी, फिलहाल तस्करों से पूछताछ जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।