बदायूं : वन स्टॉप सेंटर से लापता हुई तीन किशोरियां, मुकदमा दर्ज
बदायूं : वन स्टॉप सेंटर से लापता हुई तीन किशोरियां, मुकदमा दर्जSocial Media

बदायूं : वन स्टॉप सेंटर से लापता हुई तीन किशोरियां, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र मे स्थित जिला महिला अस्पताल के कैंपस के वन स्टॉप सेंटर से तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिन्हें देर शाम सकुशल बरामद कर लिया गया।
Published on

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला महिला अस्पताल के कैंपस के वन स्टॉप सेंटर से मंगलवार को तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिन्हें देर शाम सकुशल बरामद कर लिया गया है। बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि ये किशोरियां बदायूं के कोतवाली सहसवान, बिसौली व दातागंज से अगवा करके ले जाई गई थी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर वन स्टॉप सेंटर में भेजा था। सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि बंदरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे, इस कारण उनके जाने की फुटेज हासिल नहीं हो सकी है।

बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ओपी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर पूरी जानकारी जुटा ली है। इस मामले में 03 महिला सिपाही निलंबित की गई हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जिला राजस्व अधिकारी को डीएम ने इस मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि अगवा की गयी किशोरियों की पुलिस द्वारा बरामदगी करने के बाद उन्हें चिकित्सार एवं विधिक सहायता मुहैया कराने के बाद अदालत में उनके बयान दर्ज कराने तक की अवधि के लिए वन स्टॉप सेंटर में रखा जाता है। जिला महिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेंटर की संचालिका नीतू सिंह ने बताया कि सुबह एक महिला आरक्षी ने फोन द्वारा उन्हें सूचना दी कि सेंटर से तीन किशोरियों गायब हैं। आला अफसरों को इसकी सूचना दोपहर बाद दी गयी।

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के पश्चात जांच के आदेश दिये। रंजन ने बताया बीती रात किसी समय तीनों किशोरियां सेंटर से लापता हो गईं। जिसकी सूचना मिलने पर वह स्वयं एसएसपी के साथ मौके पर पहुंची और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि तीनों किशोरियों की सुरक्षा में तैनात तीन महिला सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में नाइट ड्यूटी में मौजूद स्टाफ के खिलाफ जांच करने की जिम्मेदारी डीआरओ को सौंपी गई है। रंजन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इन सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने रात में इन किशोरियों के बरामद होने की जानकारी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com