तमिलनाडु: UAE से लौटे यात्रियों के पास मिला 4.15 किलो सोना, तस्करी का मामला

तमिलनाडु में चेन्नई एयर पोर्ट पर तलाशी के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके तहत चेन्नई एयर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर UAE से लौटे यात्रियों के पास तलाशी के दौरान से 4.15 किलो सोना बरामत किया है।
UAE से लौटे यात्रियों के पास मिला 4.15 किलो सोना
UAE से लौटे यात्रियों के पास मिला 4.15 किलो सोनाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

तमिलनाडु। हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर तलाशी होना स्वाभाविक बात है, लेकिन हाल ही में तमिलनाडु में चेन्नई एयर पोर्ट पर तलाशी के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसके तहत चेन्नई एयर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आए कुछ यात्रियों के पास तलाशी के दौरान से 4.15 किलो सोना बरामद किया है। इस सोने की कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले की जांच से पता चला कि, यह सोने की तस्करी का मामला है।

क्या है मामला ?

जब भी आप कही हवाई यात्रा के लिए जाते हैं तो, वहां आपकी और आपके सामान की तलाशी जरूर ली जाती होगी। ऐसे ही कुछ लोग UAE से लौटे थे। जब चेन्नई एयर पोर्ट पर उनकी तलाशी ली गई तो, उनके पास 4.15 किलो सोना बरामद हुआ। इतनी मात्रा में एक साथ सोना मिलने पर मामले की जांच की गई और इस जांच से तस्करी रैकेट का भंडा फूटा। जांच विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सोना तस्करी का होने की आशंका इसलिए हुई क्योंकि, इन लोगों ने यह सोना पॉलीथीन और रबर के कवर में लपेट कर कैप्सूल बनाकर निगल लिया था।

चेन्नई कस्टम विभाग ने बताया :

चेन्नई कस्टम विभाग ने बताया कि, 'यह मामला रविवार को सामने आया था। इस मामले का खुलासा एग्जिट गेट पर यात्रियों को एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों द्वारा शक होने पर रोके जाने के बाद हुआ। ये लोग 22 जनवरी को दुबई और शारजाह से वापस आए थे। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने इन सभी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ही आरोपियों ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया।'

आरोपियों ने किया खुलासा :

आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने सोने के पेस्ट के कैप्सूलों को पेट और मलाशय में छिपाए थे और बताया कि, 'दुबई और शारजाह से रवाना होने से पहले सोने के पेस्ट के कैप्सूलों को उन्होंने निगल लिया था।' इन सब के पकड़े जाने के बाद इन सभी को स्टेनरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में कैप्सूल बाहर निकलवाए गए।

विभाग ने दी पूरी जानकारी :

विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'इस सारी प्रक्रिया में आठ दिन लग गए। आठ यात्रियों से 4.15 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसका मूल्य 2.17 करोड़ रुपये है। इनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। आठों यात्रियों के पेट से 2.88 किलोग्राम के वजन वाले 161 कैप्सूल बरामद हुए। इसकी कीमत 1.28 करोड़ रुपये है। 61 कैप्सूल के आठ बंडल जब्त किए गए। इनका वजन 1.8 किलोग्राम और मूल्य 51.36 लाख रुपये है। इसके अलावा इन यात्रियों के हैंडबैग और पेंट की जेबों से तीन सोने की चेन, 8 सोने के टुकड़े, 8 सोने की अंगूठी और सोने के पेस्ट के दो बंडल मिले। इनका मूल्य 30.64 लाख रुपये है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com