शादी के 12 साल बाद दहेज में मांगे पांच लाख, पैसा नहीं मिला तो दो बच्चों की मां को घर से निकाला
इंदौर। शादी के 12 साल बाद एक विवाहिता को दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीडि़ता की शिकायत बाद महिला थाने में पीडि़ता की सास और पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिनीक्स टाउन शिप में रहने वाली कशिश की शादी 30 जनवरी 2011 को मधुबन कालोनी में रहने वाले अनिल पिता अशोक कुमार राजानी के साथ हुई थी। शादी के कई दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा। इस दौरान कशिश और अनिल को दो बच्चे भी हो गए। बेटी जब 10 साल और बेटा 6 साल का हुआ तो कशिश से उसकी सास ममता राजानी और पति अनिल राजानी दहेज में पांच लाख की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता था।
कई दिनों तक कशिश प्रताडऩा झेलती रही उसके बाद भी सास और पति ने 31 मार्च 2023 को कशिश को मारपीट कर दोनों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया और चेतावनी दी कि जब तक दहेज के पांच लाख नहीं लाओ घर मत आना। कशिश मायके आकर रहने लगी। इस दौरान मायके वालों ने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे दहेज में पांच लाख की मांग को लेकर अड़े रहे। तब कशिश राजानी पुलिस की शरण में पहुंची। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि कशिश की शिकायत बाद उसके पति अनिल राजानी और सास ममता राजानी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बिना हेलमेट चालान नहीं, वापस घर भेजेंगे
ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने टीम की बैठक लेकर निर्देश दिए थे कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के चालान नहीं बनाते हुए रोको टोको अभियान चलाया जाए। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को वापस घर भेजा जाएगा। उनके नाम पते भी दर्ज किए जाएंगे और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है।
उक्त अभियान की शुरुआत मंगलवार को यातायात प्रबंधन जोन-1 के वैशाली नगर वार्ड से की जाएगी। यहां टीमो द्वारा प्रात: 9 बजे से प्रात: 11 बजे तक आने-जाने के मार्गो पर स्टॉपर्स बेरिकेट्स लगाकर बैनर, माइक से एनाउंस, तख्तियों के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए अपील की जाएगी। नगरीय क्षेत्र में आने वाले सभी वार्ड में ये अभियान सभी सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सभी क्यूआरटी टीमों के साथ चलाएंगे। इस दौरान उन लोगों को टोका जाएगा जो हेलमेट के बिना वाहन लेकर निकले है। इन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी जाएगी। रोको-टोको अभियान ऐसी जगहों पर प्राथमिकता से चलाया जाएगा जहां यातायात का ज्यादा दबाव नहीं है। साथ ही इस दौरान कोई भी चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अधिकारी इस दौरान हेलमेट ना लगाकर निकले वाहन चालकों की जानकारी भी अपने पास एक रजिस्टर में रखेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।