नहीं रुक रहे ठगी के मामले
नहीं रुक रहे ठगी के मामलेSocial Media

एमपी में नहीं रुक रहे ठगी के मामले, अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक मजदूर के साथ हुई ठगी

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लूटपाट और ठगी की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं, अब ठगी का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन से सामने आया है।
Published on

हाइलाइट्स

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • अब भोपाल के स्टेशन पर आदिवासी मजदूर के साथ हुई ठगी

  • ठग मजदूर आदिवासी के तीन महीने की कमाई लेकर हुए रफू-चक्कर

  • मुंबई निवासी अंतर्राज्यीय ठग इमरान अब तक कर चुका है दर्जनों वारदातें

  • नागपुर, महाराष्ट्र, मुंबई, गुजरात समेत कई राज्यों में की वारदातें

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लूटपाट और ठगी की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं, अब ठगी का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, भोपाल के रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर आदिवासी मजदूर के साथ ठगी हुई है। ठग मजदूर आदिवासी के तीन महीने की कमाई लेकर रफू-चक्कर हुए।

मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का :

शहर में दिन-प्रतिदिन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के रेलवे स्टेशन पर ठग आदिवासी मजदूर भगवान के तीन महीने की कमाई लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि आदिवासी भगवान दास अपने घर छत्तीसगढ़ मजदूरी कर जा रहा था तभी ये ठगी हुई। आदिवासी को ठगने के बाद रुपयों का बंटवारा करते हुए ठग CCTV कैमरे में कैद हुए। वही ठगों ने कहा ट्रेन में 20 हज़ार से अधिक रकम लेकर चलने पर रसीदकट जाती है, पैसे जब्त हो जाते हैं।

मुंबई निवासी अंतर्राज्यीय ठग इमरान अब तक कर चुका है दर्जनों वारदातें

बता दें कि मुंबई निवासी अंतर्राज्यीय ठग इमरान अब तक दर्जनों वारदातें कर चुका है, ये रेलवे स्टेशन पर गरीब-अनपढ़ भोले-भाले यात्रियों को फंसाकर ठगी करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर, महाराष्ट्र, मुंबई, गुजरात समेत कई राज्यों में वारदातें की हैं।

आपको बताते चलें कि एमपी में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आए दिन वारदातें सामने आती जा रही हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रतलाम: नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से की ठगी, आरोपी गिरफ्त में

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com