डेजर्ट नेशनल पार्क में हिरण शिकार का मामला सामने आया

राजस्थान में जैसलमेर के सम क्षेत्र में डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है।
डेजर्ट नेशनल पार्क में हिरण शिकार का मामला सामने आया
डेजर्ट नेशनल पार्क में हिरण शिकार का मामला सामने आयाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। राजस्थान में जैसलमेर के सम क्षेत्र में डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। अज्ञात शिकारियों द्वारा किये गये हिरण के शिकार के बाद फेंके गए उसके अवशेष की जानकारी बुधवार को वन विभाग को मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की एवं अज्ञात शिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

डेजर्ट नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक कपिल चंद्रावल ने बताया कि सम थाना क्षेत्र में डेजर्ट नेशनल पार्क के बीदा गांव के पास बुधवार सुबह एक चिंकारा हिरण के अवशेष मिलने की जानकारी मिली। किन्ही अज्ञात शिकारियों द्वारा हिरण का शिकार करके उसके अवशेष वहां पर फेंक दिए गए थे इसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया तो मौके से शिकार किए गए हिरण के पैरों व अन्य अंगों के अवशेष मिले हैं इस संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही हैं तथा अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है।

उधर पर्यावरणविद् राधेश्याम पेमानी ने बताया कि पिछले कुछ समय से चिंकारा हिरण के शिकार के मामलों में बढ़ोतरी के साथ जंगली कुत्तों द्वारा बड़े पैमाने पर हिरणों को मारा जा रहा है। इन जंगली कुत्तों द्वारा हिरणों का पीछा करने के दौरान बड़ी संख्या में हिरण तारबंदी में फंस जाते हैं जिसके बाद उनके न निकलने के कारण जंगली कुत्तों द्वारा उन्हें मार दिया जाता है। खासकर धोलिया, खेतोलई इलाके में बड़े पैमाने पर चिंकारा हिरणों के जंगली कुत्तों द्वारा मार देने की घटनाएं सामने आई हैं। इन जंगली कुत्तों द्वारा हिरणों के साथ साथ अन्य रेयर बर्ड्स व ऐनीमल्स को भी मारा जा रहा है और इन जंगली कुत्तों की संख्या में लगातार वृद्वि होती जा रही है जिसके कारण स्वच्छंद विचरण कर रहे पशुपक्षीयों पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com