गांजे की बोरियां और वाहन
गांजे की बोरियां और वाहनRaj Express

Shahdol : एक करोड़ के गांजे के साथ 9 आरोपी धराए

शहडोल, मध्यप्रदेश : शहडोल में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कल तीन थानों में बड़ी कार्रवाई हुई। कार्रवाई में दो लग्ज़री वाहन और एक पिकअप से पांच क्विंटल गांजा बरामद हुआ है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • एक पिकअप, एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, 96,350 रूपये बरामद

  • एक करोड़ का मशरूका आरोपियों से बरामद

शहडोल, मध्यप्रदेश। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन जी. जनार्दन द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अनेक अभियान अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये। जिले में सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गए। कोतवाली, सोहागपुर, गोहपारू, अमलाई, बुढार, धनपुरी, सिंहपुर, जयसिंहनगर, ब्यौहारी, जैतपुर आदि थानों में गांजा, कफ सिरप, नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन (प्रतिबंधित दवाईयां) के खिलाफ वैधानिक कार्यवाहियां की गई हैं।

अमलाई में हुई इनकी गिरफ्तारी :

थाना प्रभारी अमलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपपुर-चचाई तरफ से बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो में विक्रय के उद्देश्य से गांजा लेकर शहडोल तरफ जा रहे है। ओपीएम रेल्वे क्रासिंग के पास से सफेद रंग की बोलेरो आती दिखी, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें तीन लड़के बैठे हुए थे। नाम पता पूछने पर ड्रायवर ने अपना नाम संतोष कुमार महरा पिता पुरूषोत्तम महरा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बर्री जिला अनूपपुर, दूसरे ने अपना नाम पुष्पेन्द्र टांडिया पिता स्व. गेंदलाल टांडिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हर्रा टोला जिला अनूपपुर एवं तीसरे ने लालू मरावी पिता हिरवल मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कोहका जिला अनूपपुर बताया।

बोलेरो ने उगला गांजा :

पुलिस द्वारा वाहन तलाशी के दौरान बोलेरो के बीच की सीट में दो सफेद रंग की बोरी और पीछे की सीट में एक पीले एवं एक गुलाबी रंग की बोरी जिसमें प्रत्येक बोरी में एक-एक किलो के 35 पैकेट कुल 105 पैकेट गांजा वजनी कुल 105 किलो 630 ग्राम गांजा कुल मशरूका लगभग 15,50,000 रूपये आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ। उक्त माल दिगम्बर राठौर पिता प्रीतम लाल राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल का है, जो हमारे साथ उड़ीसा से माल लेकर अपने साथियों के साथ दूसरे रास्ते से स्कार्पियो और एक पिकअप वाहन में शहडोल तरफ निकल गया। थाना प्रभारी अमलाई द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराई गई। उक्त पर कुल 04 आरोपियों के विरूद्ध थाना अमलाई धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

35 पैकेट से 315 किलो निकला गांजा :

थाना सोहागपुर प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की तभी बुढ़ार रोड तरफ से कोटमा चौराहा न्यू बाई पास रोड की ओर एक महिंद्रा पिकअप आती दिखी, जिसका नंबर पास से देखने पर एमपी 65 जीए 2698 होना पाया गया। उक्त वाहन में दो लोग सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम क्रमश: उत्तम सिंह परस्ते पिता प्रीतपाल सिंह परस्ते उम्र 31 वर्ष निवासी गिरारी खुर्द जिला अनूपपुर व संतराम उर्फ लाला टांडिया पिता मोहनलाल टांडिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बहेरा टोला जिला अनूपपुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के पास 1 सफेद रंग की बोरी, पिकअप की बॉडी जो पीले रंग की प्लास्टिक की तिरपाल से ढकी थी, तिरपाल हटाने पर 8 बोरी जिसमें 1 हरे रंग की बोरी एवं 7 नीले रंग की बोरी, इस प्रकार कुल 9 बोरियां प्रत्येक में 35 नग खाकी रंग के टेप से लिपटे गांजे के पैकेट कुल 315 नग वजनी कुल 315 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि माल दिगम्बर उर्फ सोनू राठौर का है, जिसने कृष्णपाल सोनवानी निवासी अनूपपुर का महिंद्रा पिकअप वाहन एमपी 65 जीए 2698 को गांजा ढोने के लिए किराये से लिया है। आरोपीगणों के कब्जे से कुल 315 किलोग्राम गांजा, दो नग मोबाईल एक महिंद्रा पिकअप वाहन कुल मशरूका 57,25,000 रूपये जप्त किया गया है। थाना सोहागपुर में कुल 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

120 किलो गांजा कोतवाली ने पकड़ा :

कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम ने ईदगाह पाली रोड शहडोल के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की। दौरान चेकिंग जय स्तंभ तरफ से सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी नंबर एमपी 65 बीबी 1040 आती दिखी जिसमें चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे पाये गये। पूछताछ में अपना नाम सुनील कुमार राव पिता जगदीश प्रसाद राव उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर, राजकुमार शर्मा उर्फ लल्ला पिता शेषमणि शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल और दिगम्बर राठौर पिता प्रीतमलाल राठौर उम्र 36 साल निवासी अनूपपुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर बीच की सीट में पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 35 पैकेट, पीछे वाली सीट में 2 बोरियों में 35-35 पैकेट और एक लाल रंग की बोरी में 15 पैकेट गांजा कुल 120 पैकेट वजनी लगभग 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा 96,350 रूपये नगद पाया गया कुल मशरूका कीमती 21,00,000 रूपये जप्त किया गया है तथा उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :

पुलिस द्वारा अंतर्जिला गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए तीन थानों क्रमश: अमलाई, सोहाग्पुर व कोतवाली द्वारा एक करोड़ रूपये से भी अधिक का मशरूका जप्त किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार, रत्नांबर शुक्ला, समीर वारसी, ज्योति सिकरवार, उप निरीक्षक सुभाष दुबे, सउनि रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, राकेश बागरी, स्वतंत्र सिंह, प्र.आर. प्रशांत सोनी, आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, हीरा महरा, हिमवन्त चन्द्र मिश्रा, मायाराम अहिरवार, दीपक रावत, गजरूप सिंह, गुलाब सिंह, नितिन व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। टीम में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक शहडोल क्षरा विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com