बिहार : अधिकारी के रूप में दिया चोरी को अंजाम, चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल

अब बिहार से एक और चोरी का अजीब किस्सा सामने आया है। इस मामले के तहत कुछ चोर जो अधिकारी के रूप में आये और एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए।
बिहार : अधिकारी के रूप में दिया चोरी को अंजाम,  चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल
बिहार : अधिकारी के रूप में दिया चोरी को अंजाम, चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल Social Media
Published on
Updated on
2 min read

बिहार, भारत। जैसा कि सभी जानते हैं, बिहार के लोग ज्यादातर मामलों में आगे रहते हैं। भारत में सबसे ज्यादा बड़े पद पर बिहार के ही अधिकारी पाए जाते हैं। अब बिहार के लोगों ने साबित कर दिया है कि, वह हर मामले में आगे रहते हैं चाहे कोई उच्च पद हासिल करने के मामले में हो या दिमाग लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने में। बिहार को ऐसे ही क्राइम सिटी नहीं कहते हैं। बिहार के लोगों द्वारा चोरी करने पर तो वेब सीरीज तक बन चुकी है। वहीं, अब बिहार से एक और चोरी का अजीब किस्सा सामने आया है। इस मामले के तहत कुछ चोर जो अधिकारी के रूप में आये और एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए।

अधिकारी के रूप में दिया चोरी को अंजाम :

दरअसल, बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर से एक चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले के तहत यहां आरा कैनाल नहर पर साल 1972 के आसपास 60 फीट लंबा लोहे का एक पुल निर्मित किया गया था। जिसकी हालात इन दिनों काफी खराब हो रही थी। चोर इस पुल का लोहा ही चुरा ले गए है। जी हां, आपको शायद सुनकर अजीब लगे और हो सकता है आपको हंसी भी आ जाए, लेकिन यह घटना बिलकुल सही है। चोर विभागीय अधिकारी बनकर आये और दिनदहाड़े पुल का पूरा लोहा चुरा कर ले गए।

क्या है मामला ?

बताते चलें, कुछ चोर विभागीय अधिकारी बनकर आए। जो पुल पर बुलडोजर, गैस कटर और गाड़ियां लेकर आए थे। उन्होंने जांच के नाम पर 3 दिन में पूरे पुल को काटकर गाड़ियों में भरा और लेकर चले गए। यह चोर सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर आए थे जिससे किसी को शक भी नहीं हुआ। इतना ही नहीं उन्होंने इस चोरी को अंजाम देने के लिए स्थानीय विभागीय कर्मियों की भी मदद ली और इस पुल की चोरी उनकी मौजूदगी में ही की गई। इस ममले को लेकर आसपास के ग्रामीण ने बताया कि, 'चोर सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर पूरी तैयारी से आए थे। कई दशक से जर्जर पड़े इस लोहे के पुल का लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। ऐसे में ग्रामीण इस पुल को हटाने के लिए आवेदन भी दे चुके थे। विभाग ने पुल के पास ही एक कंक्रीट का समानांतर पुल बना दिया था।

चोरी के बाद समझ पाए ग्रामीण और विभाग :

बताते चलें, यह पुल लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा था और जब यह पूरा लोहे का पुल चोरी हो गया, तब ग्रामीणों और विभाग को समझ आया कि, चोर उन्हें झांसा देकर पुल चुरा ले गए। हालांकि, अब इस मामले पर अधिकारियों ने थाने में केस दर्ज कराया और अब जांच शुरू हो चुकी है। इस मामले में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अरशद कमाल शम्सी ने कहा कि, 'इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। चोरों ने लोगों को झांसा दिया था कि वे विभागीय आदेश पर पुल को काटने आए हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com