मशीन तोड़े बिना एटीएम से साफ कर दिए ढाई लाख, दो घण्टे के भीतर वारदात को दिया अंजाम

जावरा, मध्यप्रदेश : लगातार हो रहे ऑनलाईन फ्राड के बाद अब बदमाशों ने एटीएम मशीनों में भी फ्राड करना शुरु कर दिया है। शातिर बदमाश बगैर मशीन तोड़ कर रुपए निकाल लेते हैं।
मशीन तोड़े बिना एटीएम से साफ कर दिए ढाई लाख
मशीन तोड़े बिना एटीएम से साफ कर दिए ढाई लाखसांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

जावरा, मध्यप्रदेश। लगातार हो रहे ऑनलाईन फ्राड के बाद अब बदमाशों ने एटीएम मशीनों में भी फ्राड करना शुरु कर दिया है। शातिर बदमाश बगैर मशीन तोड़ कर रुपए निकाल लेते हैं। ऐसा ही मामला शहर के फोरलेन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शुगर मिल शाखा का सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने बिना मशीन को तोड़े तीन एटीएम मशीनों से दो घण्टे के भीतर 2 लाख 45 हजार रूपए साफ कर दिए। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। घटना पिछले जून महीने की है। पुलिस को इसमें हरियाणा के शातिर अपराधियों के शामिल होने के सुराग मिले हैं। गिरफ्तारी के लिए टीमें भी रवाना कर दी गई है।

क्या है मामला :

औद्योगिक क्षेत्र टीआई जनकसिंह रावत ने बताया कि घटना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शुगर मिल शाखा की सीडीएम (कैश डिपाजिट मशीन) में विगत 14 जून 2021 को शाम 6 बजे से 8 बजे के दौरान हुई। बैंक प्रबंधक को इस धोखाधड़ी की जानकारी कुछ दिनों बाद मिली। जब एटीएम मशीन का ऑडिट हुआ तो बैंक शाखा प्रबंधक धीरज पिता धर्मप्रकाश गोधा निवासी शास्त्री कॉलोनी ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद सोमवार को तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।

हरियाणा के बैंकों से जारी हुए थे कार्ड :

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शुगर मिल शाखा के तीन एटीएम एक ही स्थान पर लगे है। आरोपियों ने तीनों एटीएम से दस-दस हजार रु. करके चौबीस बार रुपए निकाले और एक बार पांच हजार रु. निकाले। इस तरह दो घण्टे में 2 लाख 45 हजार रुपए साफ कर दिए। पुलिस ने जब इस अनोखी धोखाधड़ी की जांच की तो पता चला कि इन शातिर अपराधियों ने रुपए निकालने के लिए दूसरी बैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग किया था और ये तीनों कार्ड हरियाणा की बैंक शाखाओं से जारी हुए है। जांच से यह स्पष्ट हो गया कि शातिर अपराधी हरियाणा के निवासी है और इनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीमें भी रवाना कर दी गई है। एसपी तिवारी ने बताया कि आरोपियों को एटीएम की तकनीक की अच्छी जानकारी रही होगी।

नहीं आता एसएमएस :

उन्होंने मशीन से कुछ ऐसी छेड़छाड की जिससे मशीन से रुपए निकलने के बाद भी एसएमएस इस बात का आता है कि आपकी राशि नहीं निकल रही है। इसी तरह अपराधी मशीनों से रुपए निकालते रहे और मशीनें साफ करने के बाद वहां से फरार हो गए। एसपी तिवारी ने बताया कि अपराधियों ने जिन एटीएम काड्र्स का उपयोग किया था। उनकी तमाम जानकारियां मिल चुकी है और आरोपियों के चेहरे भी स्पष्ट है इसलिए आरोपी शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com